Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 के निर्माताओं ने 2 अक्टूबर को टिकट बुक करने पर 50 परसेंट का दिया डिस्काउंट, पढ़ें पूरी खबर

    Drishyam 2 Discount दृश्यम 2 फिल्म के निर्माता ने घोषणा की है कि 2 अक्तूबर के दिन टिकट बुक करने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगीl इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की अहम भूमिका हैl

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 02 Oct 2022 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    Drishyam 2 Discount: दृश्यम 2 नवंबर में रिलीज हो रही है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Discount: दृश्यम 2 फिल्म के निर्माता ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर के दिन यदि इस फिल्म की टिकट बुक की जाएगी तो इस पर 50% का छूट दिया जाएगा। फिल्म के निर्माता ने एक नए प्रचार-प्रसार का आइडिया खोज निकाला है। उन्होंने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन से मिलकर इस प्रकार की एक प्रमोशनल स्ट्रेटजी बनाई है। सभी जानते हैं कि दृश्यम फिल्म में इसी दिन विजय सालगांवकर अपने परिवार को लेकर पणजी जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म दृश्यम में 2 अक्टूबर ने अहम भूमिका निभाई है

    फिल्म दृश्यम में 2 अक्टूबर ने अहम भूमिका निभाई है। इसी के चलते अब निर्माताओं को यह आइडिया आया है। उन्होंने 2 अक्टूबर के दिन टिकट बुक करने पर 50% की छूट देने की घोषणा की है। यह फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने अर्जुन कपूर को बताया सबसे अच्छा बॉयफ्रेंड, पढ़ें पूरी खबर

    दृश्यम 2 के निर्माता टिकट पर 50% की छूट दे रहे है

    इस बारे में ट्वीट करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कहा है, 'टीम दृश्यम 2 के निर्माता टिकट पर 50% की छूट दे रहे है। उन्होंने 2 अक्टूबर के दिन टिकट बुक करने पर यह छूट देने का निर्णय लिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन विजय सालगांवकर की भूमिका में है।'

    यह भी पढ़ें: Malaika Arora On Arbaaz Khan After Divorce: मलाइका अरोड़ा का दावा, अरबाज खान के साथ तलाक के बाद सुधरे रिश्ते

    अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2015 में आई थी

    अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2015 में आई थी जो कि काफी पसंद की थी। अजय देवगन ने तब्बू के साथ कई फिल्मों में काम किया है।गई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज हो रहा है। फिल्म में तब्बू ने मीरा देशमुख नामक इंस्पेक्टर जनरल की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कुमार मंगत पाठक ने किया है। अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती है। दृश्यम 2 फिल्म को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। इस फिल्म के पहले भाग को आज भी फैंस टीवी पर देखना पसंद करते है।