Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora On Arbaaz Khan After Divorce: मलाइका अरोड़ा का दावा, अरबाज खान के साथ तलाक के बाद सुधरे रिश्ते

    Malaika Arora On Arbaaz Khan After Divorce मलाइका अरोड़ा को पिछली बार इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज देखा गया था। वहीं अरबाज खान को सोनी लिव के शो तनाव में देखा जाएगा। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा शादी के लंबे समय बाद तलाक लिया है। (फोटो क्रेडिट मिडडे)

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 01 Oct 2022 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    Malaika Arora On Arbaaz Khan After Divorce: मलाइका अरोड़ा अब अर्जुन कपूर को डेट कर रहीं है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Malaika Arora On Arbaaz Khan After Divorce: मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अरबाज खान से तलाक होने के बाद उनके रिश्ते सुधरे हैं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान 18 वर्ष तक शादीशुदा रहे। इसके बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया। दोनों को अरहान खान नाम का एक बेटा भी है। इन दिनों मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा का अरबाज खान से तलाक के बाद रिश्ता खराब हो गया था

    गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा ने जब अरबाज खान से तलाक की घोषणा की थी, तब उनके रिश्ते अरबाज खान से खराब हो गए थे। दोनों ने दिसंबर 1998 में शादी की थी और 2017 में तलाक ले लिया था। अरबाज खान इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों मिलकर अपने बेटे को पाल रहे हैं जो कि 19 वर्ष का है। अब मलाइका अरोड़ा ने कहा कि अरबाज खान से तलाक होने के बाद उनके रिश्ते में सुधार आया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gossip Girl💋👑 (@bolly_newzz)

    यह भी पढ़ें: Chitrangda Singh Photos: चित्रांगदा सिंह का कातिलाना फोटोशूट देख फैंस ने कर दिया प्रपोज, कहा- घरवालों से...

    मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की अभी भी दोस्त है

    जब मलाइका अरोड़ा इस बारे ने पूछा गया कि क्या वे अरबाज खान की अभी भी दोस्त है। इस पर का उन्होंने कहा है, 'अब हमारे रिश्ते सुधरे हैं। अब हम बहुत परिपक्व हो गए हैं। हम खुश हैं। शांत है। वह एक अच्छा व्यक्ति है। मैं उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कई बार लोग अच्छे होते हैं लेकिन दोनों साथ में अच्छे नहीं होते। यह इस तरह ही चलता है। मैं हमेशा उनके अच्छे की कामना करती हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Gossip Girl💋👑 (@bolly_newzz)

    यह भी पढ़ें: Annu Kapoor Online Fraud: अनु कपूर हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, 4 लाख 36 हजार रुपये का लगा था चूना

    'मैंने अरबाज खान से तलाक लेकर अच्छा किया'

    मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है मैंने अपना चुनाव किया। मैंने अपने आपको आगे रखा। मुझे लगता है तलाक लेने के बाद आज मैं एक अच्छी महिला बनकर उभरी हूं। मेरा बेटा भी मुझे देखता है कि मैं खुश हूं और मेरे पूर्व पति के साथ मेरे संबंध ज्यादा अच्छे हैं। मुझे लगता है कि मैंने अरबाज से तलाक लेकर अच्छा किया। मैं कई महिलाओं से कहना चाहती हूं कि डरिए मत, अपने दिल की बात मानिए। आप सभी को खुश नहीं रख सकते।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Gossip Girl💋👑 (@bolly_newzz)