Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: डायरेक्टर बनने से पहले कोई था प्रोड्यूसर तो कोई कोरियोग्राफर, पहली ही फिल्म से मचाया बवाल

    बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए एक्टर्स प्रोड्यूसर्स कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कोई पहली ही फिल्म से हिट हो जाता है तो किसी को वर्षों की मेहनत के बाद मुकाम मिलता है। इस बीच कुछ ऐसे भी होते हैं जो बाद में करियर स्विच कर लेते हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:25 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Abhishek Pathak, Sajid Nadiadwala and Arbaaz Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी गिनती आज के टॉप मोस्ट डायरेक्टर्स में होती है। लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं, जो शुरुआत से डायरेक्शन की दुनिया में एक्टिव नहीं थे, बल्कि बाद में किसी कारण डायरेकशन की दुनिया को अपना करियर चुना। इनमें से एक हैं बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही 'दृश्यम 2', जिसके डायरेक्टर हैं अभिषेक पाठक। इसी के साथ इंडस्ट्री के और भी डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने निर्देशक बनने से पहले किसी और तरह से अपने करियर की शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'दृश्यम 2' के ही चर्चे हैं। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन के अंदर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन तक की तारीफ हो रही है, जिसका श्रेय अभिषेक पाठक को दिया जा रहा है। हालांकि, यह उनकी पहली डायरेक्ट की गई मूवी नहीं है। निर्देशन की दुनिया में उन्होंने पहला कदम 2019 में फिल्म 'उजड़ा चमन' से रखा था। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया था, लेकिन बतौर निर्देशक अभिषेक पाठक के काम को सराहा गया था।

    डायरेक्टर बनने से पहले अभिषेक पाठक प्रोड्यूसर थे। उन्होंने फिल्म निर्माण करियर की शुरुआत लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा' से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी को भी प्रोड्यूस किया।

    अरबाज खान

    सलमान खान के छोटे भाई अरबाज ने 2012 में चर्चित फिल्म दबंग सीरीज के दूसरे पार्ट से डायरेक्शन की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसके पहले वह जाने माने अभिनेता और प्रोड्यूसर रहे हैं। अरबाज ने 'दबंग' फिल्म में बतौर निर्माता काम किया था। इसके अलावा सोनम कपूर की 'डौली की डोली' को भी अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया है। लेकिन जानी मानी फिल्मी फैमिली से आने वाले अरबाज ने शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी।

    जी हां, अरबाज खान, महेश भट्ट की कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। उन्होंने 'जुल्म', 'कब्जा' और 'आवारगी' में असिस्टेंट डायरेक्टर बन कर काम किया था। इसके बाद एक्टिंग, प्रोडक्शन और फिर फिल्में डायरेक्ट करने में हाथ आजमाया। हालांकि, डायरेक्टर बनने के बाद भी अरबाज खान ने एक्टिंग करना नहीं छोड़ा है। सोनी लिव पर दिखाए जाने वाले वेब शो 'तनाव' में उन्हें एक्टिंग करते देखा जा सकता है।

    साजिद नाडियाडवाला

    साजिद नाडियाडवाला फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने 'हाउसफुल' जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की है। लेकिन उन्होंने बाद में फिल्मों के डायरेक्शन की भी कमान अपने हाथ में ले ली। उनकी पहली डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म 'किक' थी, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसी के साथ साजिद नाडियाडवाला का नाम प्रोड्यूसर के साथ ही डायरेक्टर की लिस्ट में भी शुमार हो गया।

    फराह खान

    फराह खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं। आमिर खान की 'जो जीता वही सिकंदर' उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने कोरियाग्राफी की थी। इसके बाद 2004 में आई 'मैं हू ना' से डायरेक्शन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शाह रुख और दीपिका की 'ओम शांति ओम', अक्षय कुमार की 'तीस मार खां' को भी डायरेक्ट किया।

    राकेश रोशन

    अपने जमाने के टॉप मोस्ट एक्टर रहे राकेश रोशन ने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक बेहतरीन एक्टर के साथ ही राकेश बहुत अच्छे डायरेक्टर भी माने जाते हैं। उन्होंने 1987 में आई खुदगर्ज फिल्म से बतौर डायरेक्टर, निर्देशन के करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह और भी कई फिल्मों के निर्देशक वह रहे, जिसमें से 'कहो ना प्यार है', 'कृष' जैसी फिल्में शामिल हैं।

    इन सितारों ने भी निर्देशक बनकर की शुरुआत

    बॉलीवुड में और भी सितारे हैं, जिन्होंने एक्टिंग या असिस्टेंट डायरेक्टर के बाद बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की है। इनमें आमिर खान, कंगना रनोट, अमर कौशिक जैसे दिग्गज लोगों का नाम शामिल है। आमिर खान 'तारे जमीन पर' डायरेक्ट की थी। वहीं, कंगना रनोट 'इमरजेंसी' फिल्म से बतौर निर्देशक शुरुआत करने वाली हैं। जबकि 'नो वन किल्ड जेसिका' में असिस्टेंट डायरेक्टर बन कर काम करने वाले कौशिक ने 'स्त्री' से निर्देशक के करियर की शुरुआत की थी। उनकी अगली डायरेक्शनल मूवी 'भेड़िया' है। 

    यह भी पढ़ें: Nora Fatehi: नोरा के साथ मिसबिहेव करने के चक्कर में थप्पड़ खा चुका है ये को-स्टार, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Weekend Collection: कुल बजट से आगे निकली दृश्यम 2 की कमाई, 100 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म