Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 एक्ट्रेस श्रिया सरन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस फीमेल एक्ट्रेस पर है क्रश, वॉइस नोट हुआ वायरल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 02:20 PM (IST)

    बता दें कि श्रिया सरन और तब्बू ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है। दृश्यम और दृश्यम 2 के अलावा दोनों एक तेलुगु फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। दोनों ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit : Shriya Saran Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Revealed Crush On Actress: बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'दृश्यम 2' ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दर्शकों ने जितना इस फिल्म के पहले पार्ट को पसंद किया था, उतना ही इसके सीक्वल को भी पसंद किया। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और​ श्रिया सरन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसी बीच अब फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली श्रिया सरन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। श्रिया सरन ने अपनी फीमेल क्रश के बारे में बता कर सबको हैरान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस है श्रिया सरन को क्रश

    दरअसल, हाल ही श्रिया सरन का एक वॉइस नोट सामने आया था, जिसमें उन्हें तब्बू के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए सुना गया था। इस वॉइस नोट में वो कहती हैं कि वो तब्बू से काफी प्यार करती हैं। जब वो पहली बार तब्बू से मिली थीं, उस वक्त भी उन्होंने काफी प्यार दिया था, जितना की वो अभी भी करती हैं। तब्बू हर बार मुझे इंस्पायर करती हैं। मुझे उन पर क्रश है। बता दें कि तब्बू अपने बारे में श्रिया से बाते सुनकर काफी हंसी और कहा ये सुनकर उन्हें काफी अच्छा लगा। बता दें कि तब्बू और श्रिया तीन फिल्मों में एक साथ काम कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस स्टारकिड ने फ्रंट कट बिकिनी स्टाइल ड्रेस पहन मचा दिया बवाल, बार-बार देखी जा रही हैं तस्वीरें

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं श्रिया

    एक्टिंग के साथ श्रिया सरन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों के साथ बिकिनी तस्वीरें भी फैंस के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती रहती हैं। श्रिया का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। इंस्टाग्राम पर श्रिया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनका हर नया पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

    यह भी पढ़ें: Divya Agarwal: बिजनेसमैन संग सगाई के बाद ‘गोल्ड डिगर’ कहने पर भड़की दिव्या, कहा- मेरे पिछले रिलेशनशिप की बात..