Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दृश्यम 2' की श्रिया सरन ने प्रेग्नेंसी के 9 महीनों बाद घटा लिया था इतना वजन, कहा- डर था कि कहीं काम न मिले

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:25 AM (IST)

    साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तहलका मचाने वाली श्रिया सारन ने बॉलीवुड की फिल्म दृश्यम 2 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दृश्यम 2 की सक्सेस को एंजॉय करने वालीं श्रिया ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी न बताने का कारण शेयर किया है।

    Hero Image
    File Photo of Drishyam 2 Actress Shriya Saran

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों फिल्म 'दृश्यम 2' की सक्सेस को लेकर लाइमलाइट लूट रही हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि, थिएटर में फिल्म अब कुछ ही दिनों की मेहमान है, लेकिन लोगों में इसकी दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रिया सरन एक और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी एक जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी छिपा कर रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से छुपाई थी बात

    श्रिया सरन ने रशियन प्रेमी एंड्रीव कोसचीव के साथ 19 मार्च, 2018 को शादी कर ली थी। अभिनेत्री की राधा नाम की एक प्यारी सी बेबी है, जिसके बारे में उन्होंने पिछले साल जानकारी दी थी। इस बीच जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर क्यों कई महीनों तक छिपा कर रखी थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रिया सरन ने बताया कि वह गर्भवती होने का पूरा आनंद लेना चाहती थीं। वह मोटी होना चाहती थीं यानी कि गर्भावस्था के दौरान जो मोटापा चढ़ता है, वह उसे एंजॉय करना चाहती थीं। वह पूरे छह महीने अपनी बेटी राधा के साथ बिताना चाहती थीं बिना इस बात की फिक्र किए कि लोग उनके बारे में क्या लिखेंगे।

    (Photo Credit: Shriya Saran Instagram)

    काम न मिलने का था डर

    एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें डर था कि अगर यह बात सामने आई कि वह प्रेग्नेंट हैं, तो उन्हें पहले जैसा काम मिलने में देरी होगी। उनके गर्भवती होने की खबर सामने के बाद लोग उन्हें काम देने में उतना ही समय लेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक तरह का विजुअल मीडियम है। लोग आपसे एक तरह के काम की उम्मीद करते हैं। 'जब मैंने वापसी की और लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तब मैं पहले से ही काम कर रही थी। मैंने तीन फिल्में साइन कर ली थीं। राधा नौ महीने की थी और मैंने प्रेग्नेंसी के कारण बढ़ा हुआ वजन काफी हद तक घटा लिया था। इतना प्रेशर होता है।'

    श्रिया सरन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

    'दृश्यम 2' के बाद श्रिया सरन साउथ की कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। श्रिया सरन की 'आता नाडे वेता नाडे', 'नारागसूरन' और 'सनदक्करी' रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 की आंधी में 'सलाम वैंकी' और 'वध' का बुरा हाल, जानें इन फिल्मों का कितना हुआ कलेक्शन

    यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Birthday: भोपाल की ब्यूटी क्वीन ने जब झेली आर्थिक तंगी, टूथपेस्ट के डिब्बे बेचकर किया गुजारा