Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2 Twitter Review: आयुष्मान की फिल्म देखने का है प्लान, जेब ढीली करने से पहले पढ़ लें ट्विटर रिव्यू

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 10:24 AM (IST)

    Dream Girl 2 Twitter Review आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2 शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। एक्टर पिछले काफी समय से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई शहरों का सफर भी किया और लोगों से अपनी फिल्म देखने की अपील की। अब ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज के साथ ही फिल्म का पब्लिक रिव्यू भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    Dream Girl 2 Actor Ayushmann Khurrana Instagram Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Twitter Review: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो गई है। एक्टर पिछले कई दिनों से जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। जिसका अब उन्हें फायदा भी मिल रहा है, क्योंकि ड्रीम गर्ल 2 देखने के लिए दर्शकों की भीड़ थिएटर पहुंच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रीम गर्ल 2 को लेकर अब सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने लगे हैं। मूवी देखने के बाद पब्लिक ने ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर किया है। अगर आप भी आयुष्मान खुराना की इस कॉमेडी फिल्म को देखने का सोच रहे हैं, तो यहां पर एक बार फिल्म का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ ले...

    फिल्म है एक मजेदार राइड

    फिल्म के बारे में बताते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "ड्रीम गर्ल 2 हंसी का एक धमाका है, जिसमें आयुष्मान खुराना, पूजा की भूमिका में हैं, वो आवाज जिसे हर कोई पसंद करता है। उसे एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है। अनन्या पांडे फिल्म में उसकी को- वर्कर और क्रश। फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा है। इस मजेदार सवारी को देखने से न चूकें।"

    शुरु से अंत तक हंसते रहेंगे

    एक अन्य यूजर ने कहा, "ड्रीम गर्ल 2 एक फनी और एंटरटेनिंग फिल्म है,आपको शुरू से अंत तक हंसती रहेगी। ये फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियल सेच्युशन से भरी हुई है।"

    हिट है फिल्म

    ड्रीम गर्ल 2 को एक दर्शक ने हिट बताते हुए कहा, "रियल रिव्यू है- ड्रीम गर्ल 2 मूवी हिट है। आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सुपर हिट है... पूजा लौट आई है। अनु कपूर बेहद फनी हैं। परेश रावल शानदार है। मूवी बहुत मजेदार है।"

    सालों बाद आई ऐसी फिल्म

    फिल्म को 4.5 रेटिंग देते हुए एक यूजर ने कहा, "एकता कपूर, राज शांडिल्य और आयुष्मान खुराना   ड्रीम गर्ल 2 के साथ वापस लौट आए हैं। ये सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर है, जो मैंने पिछले कुछ समय में देखी है। बहुत सालों बाद एक ऐसी फिल्म आई है, जिसमें सॉलिड सिच्युएशनल कॉमेडी और चीज अपनी जगह पर है। आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे और सपोर्टिंग कास्ट ने कमाल का काम किया है। इस फिल्म को देखेंगे तो आप दिल खोलकर हंसेंगे। जब बाहर आएंगे तो आपके चेहरे पर खुशी और हंसी रहेगी।"