Dream Girl 2 Teaser: बॉलीवुड के बायकॉट से आयुष्मान खुराना को लगा सदमा, पूजा पाठ कराने अनन्या पांडे संग पहुंचे मथुरा
Dream Girl 2 Teaser फिल्म अनेक के बाद अब आयुष्मान खुराना एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग के बीच अब एक्टर ने दूसरी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की भी शूटिंग शुरू कर दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 Teaser: साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 बनाने का फैसला किया। कुछ समय पहले फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें आई थीं। अब फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसमें आयुष्मान खुराना बॉलीवुड बायकॉट से परेशान नजर आ रहे हैं।
मथुरा पहुंचे आयुष्मान खुराना
ड्रीम गर्ल 2 के टीजर में आयुष्मान खुराना अपने दोस्तों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के बायकॉट से परेशान एक्टर कह रहे हैं कि बॉलीवुड को पता नहीं किसकी नजर लग गई है। फिल्में थीएटर तो छोड़ो डीवीडी पर भी नहीं चल रही हैं। इसलिए मथुरा पूजा करने आए हैं। इस पर उनके दोस्त पूछते हैं कि कब है पूजा ?
रिलीज डेट आई सामने
जिसका गोलमोल जवाब देते हुए आयुष्मान कहते हैं कि ईद पर होगी पूजा। इसके बाद वे पूजा को कॉल करके कंफर्म भी करते हैं। एक्टर की बातों के बीच अनन्या पांडे धमक पड़ती हैं और कहती हैं वो भी आ रही हैं और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कहती हैं कि उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 साल 2023 में ईद के मौके पर 29 जून को रिलीज होगी। यहां देखें फिल्म का टीजर,
अनन्या पांडे होगी हीरोइन
फिल्म की हीरोइन को लेकर भी लगातार खबरें आती रही थीं। इनमें सारा अली खान और तेजस्वी प्रकाश जैसे एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे लेकिन अंत में बाजी अनन्या पांडे ने मारी ली और वे फिल्म की हीरोइन बन गईं।
आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना जल्द ही जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य किरदार में होंगे। डॉक्टर जी 17 जून, 2022 को रिलीज होगी। साथ ही वो फिल्म एन एक्शन हीरो में भी एक्शन करते नजर आएंगे। हाल ही में आयुष्मान फिल्म अनेक में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।