Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 में हुई अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी की एंट्री, पर्दे पर होगा डबल धमाका

    आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार एक्टर अनन्या पांडे के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं खबर है कि इस मूवी में अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी की एंट्री हो चुकी है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    Annu Kapoor, Abhishek Banerjee, Dream Girl 2

     नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और नुसरत भारूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) लोगों को खूब पसंद आई थी। कम बजट में बनीं इस फिल्म ने लगभग 150 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है, जिसमे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान खुराना के साथ इस बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ झलकियां साझा की थी।

    फिल्म में अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी की हुई एंट्री

    View this post on Instagram

    A post shared by Annu Kapoor (@annukapoor)

    वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के सीक्वल में अब अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ मनजोत सिंह की भी एंट्री हो चुकी है। बता दें पहले पार्ट में इन सितारों ने काफी शानदार किरदार निभाए थे। वहीं अब एक बार दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। अन्नू कपूर ने आयुष्मान के पिता का रोल निभाया था। वहीं अब देखना होगा एक्टर किस रोल में नजर आते हैं। फिलहाल आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने मथुरा और आगरा को स्टूडियो में रिक्रिएट किया है। सभी चीजें काफी शानदार हैं।

    अगले साल होगी रिलीज

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    इन दिनों एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में शूटिंग पूरी की गई थी। होटल में शादी का एक सीन फिल्माया गया था। इसमें आगरा के एक बैंड को बुलाया गया था। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 'ड्रीम गर्ल 2' के अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म 'डॉक्टर जी' में भी नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी रकुल प्रीत सिंह के साथ जमेगी।