Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Double XL Trailer: साइज से बेपरवाह खुलकर जिंदगी जीती दिखीं सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी, ट्रेलर रिलीज

    Double XL Trailer सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी पहली बार फिल्म डबल एक्स एल में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म के लिए दोनों ने अपना काफी वेट बढ़ाया है। फिल्म कॉमेडी अंदाज में बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाती है।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    double xl trailer release sonakshi sinha and huma qureshi raises body shaming matter. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Double XL Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जल्द ही पहली बार एक साथ फिल्म 'डबल एक्स एल' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के पोस्टर्स के अलावा फिल्म का टीजर भी ऑडियंस के सामने आ चुका है। टीजर में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बिलकुल अलग अवतार में नजर आए थे। टीजर और पोस्टर्स के बाद अब फाइनली टी-सीरीज की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'डबल एक्स एल' का ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। फिल्म लड़कियों के मोटापे को लेकर उनकी बॉडी शेमिंग करने वालों को एक करारा जवाब देती है। 'डबल एक्स एल' का छोटा सा ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलकर जिंदगी जीने का हुनर सिखाता है ये ट्रेलर

    इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डबल एक्स एक साइज की लड़की हुमा कुरैशी के सपनों के साथ, जो बड़े-बड़े सपने देखती है। सपने में वह खुद को क्रिकेटर शिखर धवन के साथ डांस करते पाती है, तभी उसकी मां आकर उसे नींद से जगा देती है। हुमा अपने एक दोस्त को बताती हैं कि वह स्पोर्ट्स चैनल की एंकर बनना चाहती हैं, लेकिन वह उनका हतोत्साहित करते हुए उन्हें जरुरत से ज्यादा हेल्दी कहकर उनका मजाक उड़ाता है। तो वहीं दूसरी तरफ हालात की मारी सोनाक्षी सिन्हा का बॉयफ्रेंड भी उन्हें उनके बॉडी साइज की वजह से धोखा दे देता है। जिससे वह काफी दुखी हो जाती हैं और इस दौरान उनकी मुलाकात एक शॉपिंग मॉल में सोनाक्षी सिन्हा से होती है और यही से कहानी आगे बढ़ती है।

    बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब है ये फिल्म

    ट्रेलर में आगे सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी को समझाती हैं कि अगर वह उनका साथ देंगी तो उन्हें किसी चूजे से शादी नहीं करनी पड़ेगी। यहां से दोनों सीधा लंदन जाती हैं और वहां पर बेपरवाह होकर खुलकर जीती हैं और साथ ही लोगों की बात का इफेक्ट अपने सपनों के साइज पर नहीं आने देतीं। ये ट्रेलर सीधे तौर पर उन लड़कियों के लिए एक मैसेज हैं, जो दूसरों के कहने पर अपने बॉडी साइज को लेकर कॉन्शियस हो जाती हैं और किसी के मजाक और तानों की वजह से अपने सपने छोड़ देती हैं। इस फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी के अलावा जहीर इकबाल भी अहम भूमिका में हैं।

    फोन भूत के साथ सिनेमाघरों में टकराएगी डबल एक्स एल

    आपको बता दें कि कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत और सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्स एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म 4 नवंबर को बिग स्क्रीन पर टकराएगी। डबल एक्स एल की बात करें तो इस फिल्म को सतराम रमन डायरेक्ट कर रहे हैं, तो वहीं फिल्म को भूषण कुमार के साथ-साथ खुद हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Crickters Debut In Bollywood: शिखर धवन से पहले ये क्रिकेटर भी कर चुके हैं बॉलीवुड फिल्मों में काम, देखें लिस्ट

    यह भी पढ़ें: Double XL Teaser: बॉडी शेमिंग करने वालों को सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने मारा ताना, देख नहीं रुकेगी हंसी