Double XL Teaser: बॉडी शेमिंग करने वालों को सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने मारा ताना, देख नहीं रुकेगी हंसी
Double XL Teaser सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म डबल एक्सल का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर में दोनों एक्सट्रेसेज कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं। डबल एक्सल टीजर में दोनों बॉडी शेमिंग करने वालों पर तंज कसती नजर आईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Double XL Teaser: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी काफी समय से टी-सीरीज की फिल्म 'डबल एक्सेल' पर काम कर रहे हैं। दोनों ने इस फिल्म से अपना पहला लुक शेयर भी किया था। लंबे समय से दोनों को एक साथ देखने का इंतजार फैंस को भी है। अब हाल ही में फिल्म की एक छोटी सी झलक ऑडियंस के सामने आ चुकी है। मेकर्स ने फिल्म 'डबल एक्सेल' का टीजर रिलीज कर दिया है और इस टीजर में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी बिलकुल ही एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
बॉडी शेमिंग करने वालों को सोनाक्षी-हुमा ने दिया मजेदार जवाब
'डबल एक्सल' का 30 सेकंड का ये टीजर दर्शकों को खुद से जोड़े रखता है। इस टीजर की शुरुआत दो लड़कियों के बैंच पर बैठकर बात करने से होती हैं। जहां हुमा कुरैशी सोनाक्षी सिन्हा से ये कहते हुए नजर आती हैं कि दुनिया ओवरसाइज कुर्ते के अन्दर की चर्बी भी ढूंढ लेती हैं भाई साहब, सांस कितनी भी अन्दर खींच लो, लेकिन जींस चढ़ती ही नहीं, जांघो पर आकर फंस जाती है। जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी के साथ अपना दर्द बयां करते हुए कहती हैं कि, 'लड़कों की डीमांड अलग ही होती है, इसके बाद इस टीजर में सोनाक्षी सिन्हा मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कहा, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
लोगों को पसंद आ रहा है सोनाक्षी-हुमा की फिल्म का टीजर
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी का ये 30 सेकंड का टीजर ऑडियंस को बहुत ही पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हुमा और सोनाक्षी का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार है। यह लोगों को थिएटर तक जरुर लेकर आएगा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम ट्रेलर का अब बेसब्री से इंतजार है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं उन सबकी इज्जत करती हूं, जो इस खूबसूरत फिल्म में शामिल हैं। यूट्यूब पर अब तक की सबसे खूबसूरत चीज देखने को मिली है'। लोग हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
मोटापे और लोगों के नजरिये पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
डबल एक्सल की कहानी बॉडी शेप और लोगों का प्रति दूसरे के शरीर को लेकर क्या नजरिया है, इसे बड़े ही शानदार तरह से दर्शाती है। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि दोनों ने इस फिल्म के लिए 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 'डबल एक्सेल' 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा जहीर इकबाल भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।