Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Double XL: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की 'डबल एक्सएल' हुई पोस्टपोन, कटरीना कैफ की भूत पुलिस से होगी टक्कर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 05:08 PM (IST)

    Double XL सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब बॉक्स ऑफिस पर डबल एक्सएल की टक्कर कटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत से होने वाली है।

    Hero Image
    Double XL poster release date, Sonakshi Sinha and Huma Qureshi

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सएल' का हाल ही में मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ मेकर्स ने ऐलान कर दिया कि फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में समाज को आइना दिखाया गया है जो मोटे लोगों को अलग नजर से देखते हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर 'डबल एक्सएल' की टक्कर कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' से होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन रिलीज होगी डबल एक्सएल

    टीजर रिलीज होने के बाद से चर्चा है कि फिल्म स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमिक ड्रामा पर आधारित है, जो बॉडी इमेज के मानदंडों पर सवाल उठाती है। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। डायरेक्टर सतराम रमानी की कॉमेडी और दिल को छू लेने वाली फिल्म डबल एक्सएल, दो प्लस-साइज महिलाओं की जिंदगी से रूबरू कराती हैं। यह दोनों उस समाज को आइना दिखाती हैं जिसके लिए खूबसूरत होने का मतलब होता है पतला होना।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

    फोन भूत से होगी टक्कर

    डबल एक्सएल का पोस्ट रिलीज करते हुए सोनाक्षी सिंहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- मिलिए सायरा खन्ना से, उनका कहना है कि वह फैशन डिजाइनर नहीं हो सकतीं। वे कहते हैं कि वह अपने कपड़ों के लिए बहुत बड़ी है... लेकिन सोचो क्या! उसके सपने बड़े हैं और वह उन्हें हासिल करने के लिए तैयार है! पोस्टर में सोनाक्षी रेड लॉग कोट में नजर आ रही हैं। मिनी स्कर्ट और हाई बूट्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    कौन देगा किसको मात

    दूसरी तरफ बात करें 'फोन भूत' की तो इसमें पहली बार कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी साथ नजर आने वाले हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी फ्लिक है जिसका निर्माण कोरोना काल के पहले से चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के फर्स्ट लुक की शूटिंग देश में लॉकडाउन शुरू होने से पहले की गई थी। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने होम बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

    यह भी पढ़ें

    Adipurush Controversy: ' 'खिलजी और रावण दोनों एक जैसे', मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष में सैफ का किया सपोर्ट

    Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने फिर असित मोदी पर पर निकाली भड़ास, कहा- 'औरों के हक का जोड़ा सब उसने...'