Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don 3 टलने के बाद Ranveer Singh को लगा तगड़ा झटका, हाथ से फिसली एक और एक्शन फिल्म, जानिए वजह

    Ranveer Singh के पास एक से बढ़कर एक फिल्में लाइन में हैं। काफी समय से उनकी आगामी फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर चर्चा हो रही थी। शाह रुख खान को रिप्लेस करने के बाद रणवीर डॉन बनकर एक्शन करने वाले थे। मगर न अब डॉन 3 रही और ना ही उनकी एक और एक्शन थ्रिलर। इन फिल्मों की शूटिंग रुक गई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 16 Apr 2024 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    डॉन 3 के बाद रणवीर सिंह को लगा झटका। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। जब वक्त सही होता है, तभी सारे काम ठीक से हो पाते हैं। फिलहाल अभिनेता रणवीर सिंह के मामले में तो यही लग रहा है। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली उनकी फिल्म 'डान 3 : द चेज एंड्स' (Don 3: The Chase Ends) पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में थी। अभिनेता रणवीर को डॉन के रूप में देखने के लिए लोग बेसब्र थे, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग पर तलवार लटक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन 3 की शूटिंग पर रोक

    फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली 'डॉन 3' (Don 3) की अनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी। फरहान ने रणवीर का नाम भी पक्का कर दिया था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में अड़ंगा लग गया है। दरअसल, आगामी फिल्म की शूटिंग टल गई है, क्योंकि फरहान अपनी अभिनीत एक्शन फिल्म में व्यस्त हो गए हैं।

    रणवीर की एक और बड़ी फिल्म में आई रुकावट

    'डॉन 3' के अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को एक और बड़ा झटका लगा है। अब खबरें हैं कि जो फिल्म रणवीर निर्माता-निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ करने वाले थे, वह भी फिलहाल तीन-चार महीनों के लिए रुक गई है। रणवीर के लिए आदित्य की फिल्म बेहद खास थी, क्योंकि वह उसमें एक्शन करने वाले थे। अब तक रणवीर को विशुद्ध एक्शन अवतार में देखा नहीं गया है। आदित्य ने फिल्म को लेकर रेकी भी शुरू कर दी थी, ताकि वह फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू कर पाएं।

    Ranveer Singh

    रणवीर सिंह को नहीं मिला एक्शन

    फिलहाल, सारी योजनाओं पर पानी फिर गया है। फिल्म के बजट ने राजनीति और गैंगवार की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म को दोनों सबसे बड़ी थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते थे। फिल्म से जुड़े स्टूडियो पार्टनर फिल्म पर बड़ा बजट लगाने के लिए तैयार नहीं हैं। अब आदित्य के पास कोई और रास्ता नहीं है। वह कहानी पर दोबारा से काम कर रहे हैं, ताकि एक्शन सीक्वेंस के बजट को कम करके उसे तय बजट में फिट किया जा सके।

    यह भी पढ़ें- Don 3 में करीना कपूर की जगह लेगी बॉलीवुड की ये बोल्ड एक्ट्रेस, हॉटनेस में कियारा आडवाणी से नहीं है कम?