Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024: दीवाली की वजह से बंद हो गया था Madhuri Dixit का बाहर जाना, बड़े हादसे से बाल-बाल बची थीं एक्ट्रेस

    दीवाली का त्यौहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक हर किसी के दीवाली पर बिताए कुछ ऐसे पल होते हैं जो उन्हें हमेशा के लिए याद रह जाते हैं। हालांकि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की दीवाली से जुड़ी बचपन की एक ऐसी कड़वी याद हैं जिसे याद करके एक्ट्रेस कांप जाती हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 31 Oct 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    दीवाली पर माधुरी दीक्षित के साथ हुआ था हादसा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्यौहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है। आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सितारे हर कोई दीवाली पर धूमधाम से अपने घर की साज-सजावट करता है, रंगोली बनाता है और उस पर ढेर सारे दिए लगाता है। लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद हर कोई बस इस इंतजार में बैठा रहता है कि कब वह दोस्तों के साथ बाहर जाए और पटाखे खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, घर से निकलने से पहले माता-पिता हमेशा अपने बच्चों को पटाखे जलाते समय सतर्क रहने के लिए कहते हैं, क्योंकि कई दफा पटाखों की वजह से बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा होते-होते बचा था माधुरी दीक्षित के साथ।

    एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि जब वह छोटी थी, तो उनके साथ दीवाली पर एक ऐसी घटना घटित हुई थी, जिसकी वजह से उनका घर से बाहर निकलना भी बंद हो गया था।

    माधुरी दीक्षित के हाथ में दोस्त ने थमा दिया था पटाखा

    न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने एक मीडिया इंटरव्यू में ये बताया था कि उन्हें दीवाली का त्यौहार तो बहुत पसंद है, लेकिन पटाखों से उन्हें बेहद डर लगता है। इसकी वजह से उनके साथ दीवाली पर घटित हुई बचपन की घटना।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office: उड़ जाएंगे Bhool Bhulaiyaa 3 के तोते, दीवाली क्लैश के किंग हैं रोहित शेट्टी

    माधुरी ने बताया था कि उन्हें पटाखे जलाना बहुत पसंद था, लेकिन बचपन में, एक बार उनके एक दोस्त अपने हाथ में पटाखा रखकर जला रहा था और बाद में उसने उनकी तारीफ उस जलते हुए पटाखे को फेंक दिया, जिसकी वजह से उनके बाल जल गए थे। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही भयानक मंजर था। बाद में उनके पिता को उनके सारे बाल मुंडवाने पड़े, क्योंकि उनके आधे से ज्यादा बाल जल गए थे।

    Madhuri Dixit- Instagram 

    बाल मुंडवाने की वजह से एक्ट्रेस का काफी समय तक बाहर आना-जाना भी बंद हो गया था, क्योंकि उनके बाल आने में काफी समय लगा था। माधुरी ने ये भी बताया कि वो समय था और आज का समय है, वह बिल्कुल भी पटाखे नहीं जलाती हैं।

    इस बात के लिए भगवान का करती हैं शुक्रिया अदा

    इसी इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने ये भी बताया था कि वह खुद को लकी मानती हैं कि वह बड़े हादसे से बच गईं और सिर्फ उनके बाल ही डैमेज हुए चेहरा नहीं, क्योंकि अगर ऐसा होता तो आज वो इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती, आज वह जहां खड़ी हैं।

    Madhuri Dixit- Instagram

    माधुरी दीक्षित की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनका रोल बेहद ही इम्पोर्टेंट है, क्योंकि हो सकता है कि हॉरर कॉमेडी मूवी में असली मंजुलिका वही हों। ये फिल्म 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Ami Je Tomar 3.0 हुआ रिलीज, माधुरी दीक्षित ने दिया 'मंजुलिका' को टक्कर, Bhool Bhulaiyaa 3 में खत्म होगा सस्पेंस