Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गटर के किनारे बनी झोपड़ी में बितानी पड़ी रात, झाड़ू-पोछा लगाया; Ek Chatur Naar एक्ट्रेस ने शेयर किया दर्द

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:38 PM (IST)

    दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की आने वाली कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म एक चतुर नार 12 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिव्या ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रोल की तैयारी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    Hero Image
    दिव्या खोसला ने कैसे की रोल के लिए तैयारी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिव्या खोसला (Divya Khosla) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) बहुत जल्द एक कॉमेडी-थ्रिलर लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'एक चतुर नार' (Ek Chatur Naar) है। इस फिल्म से नील लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हाल ही में म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'है जुनून' में काम किया था। दिव्या इससे पहले सत्यमेव जयते 2 (2021) और यारियां 2 (2023) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना पूरन सिंह ने शुरू किया नया शो

    इस समय दिव्या और नील दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में, अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके बेटे आयुष्मान सेठी फिल्म के कलाकारों और निर्देशक से मिलने टी-सीरीज़ के ऑफिस गए।

    यह भी पढ़ें- सेट पर Divya Khossla के साथ हुआ बड़ा हादसा, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं एक्ट्रेस

    दिव्या खोसला ने एक चतुर नार पर की बात

    बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने एक यूट्यूब सीरीज शुरू की है जिसका टाइटल है 'डब्बे में क्या है?' इस सीरीज में वे मशहूर हस्तियों के घर जाते हैं और साथ में खाना खाते हैं। बातचीत के दौरान, अभिनेत्री दिव्या ने इस फिल्म के लिए अपनी कड़ी मेहनत के बारे में खुलकर बात की। दिव्या इस फिल्म में एक किरदार में बहुत ही सिंपल सी लड़की बनी हैं। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्म के दौरान किस तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा।

    झुग्गी में रहने के लिए होना पड़ा मजबूर

    उन्होंने कहा, "मुझे यूपी की भाषा नहीं आती थी, लेकिन मैंने इसे सीखा और घर पर इसका अभ्यास किया। बाद में, हमारे निर्देशक ने मुझे लगभग एक महीने तक एक झुग्गी बस्ती में रहने को मजबूर कर दिया।" उन्होंने आगे बताया कि उनकी झोपड़ी लगभग नाले के किनारे पर थी। दिव्या बोलीं कि वहां रहते-रहते मुझे उस बदबू की आदत हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Divya ‘Chatur Naar’ khossla (@divyakhossla)

    कब रिलीज होगी फिल्म

    दिव्या खोसला ने एक और घटना याद करते हुए कहा, "हे भगवान! वो एक खुला नाला था, मैं नाले के किनारे खड़ी थी। मैं उसमें गिरने ही वाली थी। मैं बहुत डरी हुई थी। उन्होंने मुझसे झाड़ू, कटका, पोछा सब कुछ करवाया।" इस बातचीत के दौरान नील ने उनका मजाक भी उड़ाया। उन्होंने कहा, "नाला बिल्कुल ताज़ा था और उसमें ताज़ा कचरा भरा था।" फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Ek Chatur Naar Teaser: दिव्या खोसला पर भारी पड़े नील नितिन मुकेश, शिकारी नेवला या नागिन कौन जीतेगा जंग?

    comedy show banner
    comedy show banner