Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर Divya Khossla के साथ हुआ बड़ा हादसा, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं एक्ट्रेस

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:14 PM (IST)

    T-Series के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्टर-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla Kumar) अपनी आगामी फिल्म पर काम कर रही हैं। हालांकि फिल्म की शूटिंग करते समय उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। वह सेट पर घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। उनके पैर में चोटें आई हैं।

    Hero Image
    सेट पर घायल हो गईं दिव्या खोसला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khossla) अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं। बतौर डायरेक्टर और एक्ट्रेस उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। पर्दे पर एक्शन भी करना पड़े तो दिव्या खोसला पीछे नहीं रही हैं। अब वह सिल्वर स्क्रीन पर कुछ नया लेकर आ रही हैं। मगर शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्या खोसला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच वह फैंस के साथ पल-पल की अपडेट दे रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस सेट पर घायल हो गईं जिसकी झलकियां उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं।

    दिव्या खोसला हुईं घायल

    दरअसल, दिव्या खोसला अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उन्हें पैर में चोटें आई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज के जरिए अपने घायल पैर की झलक दिखाई है। एक तस्वीर में उन्हें अपने पैर की घायल उंगली की झलक दिखाई। वहीं, एक फोटो में उनके पैर की टखनी पर पट्टी बंधी हुई है। इन फोटोज को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा है, "शूट की चोटें।"

    Photo Credit - Instagram

    Photo Credit - Instagram

    दिव्या खोसला की आगामी फिल्म

    बीते साल दिव्या एक्शन थ्रिलर फिल्म सावी (Savi) में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार एक्शन करती हुई नजर आई थीं। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई थी। 2023 में उनकी फिल्म यारियां का सीक्वल भी आया था। वह जल्द ही हीरो हीरोइन (Hero Heeroine) में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Jigra का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है फेक? Divya Khossla ने आलिया भट्ट पर कसा तंज, करण जौहर ने किया रिएक्ट!

    Divya Khossla Kumar

    Photo Credit - Instagram

    दोबारा रिलीज हुई थी दिव्या की ये हिट फिल्म

    दिव्या खोसला को बतौर एक्ट्रेस खूब सराहा जाता है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह एक अच्छी डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने साल यारियां फिल्म का निर्देशन किया है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 21 साल बाद हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह स्टारर यारियां को इसी साल 21 मार्च को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को इतना प्यार मिलने पर खुशी जाहिर की थी। मालूम हो कि वह टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की पत्नी हैं।

    यह भी पढ़ें- करण जौहर के अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर भड़कीं Divya Khossla, बोलीं- मुझे चुप कराने के लिए ऐसा किया जा रहा