Shabana Azmi: जब इस कोरियोग्राफर ने कर दी थी शबाना आजमी की सरेआम बेइज्जती, रोते हुए लिया था बड़ा फैसला; फिर...
Shabana Azmi शबाना को कमल मास्टर की बातें बहुत अपमानजनक लगीं और वह सेट से रोते हुए सीधे अपने जुहू स्थित घर की तरफ भागीं। उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अब किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगी। मैं यह अपमान नहीं चाहती हूं। हालांकि इसके बाद फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई और निर्माता स्वयं शबाना के घर गए और उस घटना के लिए उनसे माफी मांगी।

कई बार कुछ बातें दिल को इतना ज्यादा छू जाती हैं कि इंसान सख्त से सख्त कदम उठाने से भी नहीं घबराता। साल 1977 में प्रदर्शित फिल्म परवरिश के सेट पर अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय ले लिया था।
इंटरव्यू में सुनाया वाक्या
इस घटना के बारे में हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया। शबाना ने कहा कि डांस को लेकर वह थोड़ी असहज होती थी। इसलिए उन्होंने शूटिंग से पहले फिल्म के कोरियोग्राफर कमल मास्टर से रिहर्सल कराने के लिए कहा। हालांकि कमल मास्टर ने कहा कि रिहर्सल की कोई जरूरत नहीं, उन्हें सिर्फ ताली बजानी है। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो शबाना को पता चला कि उन्हें पूरे गाने में डांस करना है।
इस गाने में उनके साथ अभिनेत्री नीतू सिंह भी थीं, जो बहुत अच्छा डांस करती थीं। ऐसे में नर्वस शबाना ने शूटिंग के बाद कमल मास्टर से पूछा कि क्या वह डांस स्टेप में कुछ बदलाव कर सकती हैं? उस समय सेट पर कई जूनियर आर्टिस्ट भी थे। इस पर कमल मास्टर ने सबके सामने कहा कि अब शबाना जी कमल मास्टर को सिखाएंगी कि डांस स्टेप कैसे करते हैं?
असित मोदी के साथ विवाद के चलते मिसेज सोढ़ी से बात नहीं करते हैं पड़ोसी, जेनिफर का छलका दर्द
कमल मास्टर की बातें लगीं अपमानजनक
शबाना को यह बातें बहुत अपमानजनक लगीं और वह सेट से रोते हुए सीधे अपने जुहू स्थित घर की तरफ भागीं। उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अब किसी भी फिल्म में काम नहीं करूंगी। मैं यह अपमान नहीं चाहती हूं। हालांकि, इसके बाद फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई और निर्माता स्वयं शबाना के घर गए और उस घटना के लिए उनसे माफी मांगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।