Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air strike के सवाल पर ज़ोया अख्तर और दीप्ती नवल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया कि सब चौंक गए

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 11:49 AM (IST)

    भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्टाइक 2 को लेकर ज्यादातर फिल्मी कलाकारों ने इंडियन एयर फोर्स को सेल्यूट किया और एक सुर में कहा भारत माता की जय।

    Air strike के सवाल पर ज़ोया अख्तर और दीप्ती नवल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया कि सब चौंक गए

    मुंबईl जहां एक ओर पूरा भारत देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करते नहीं थक रहाl वही एक फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लेने पहुंची फिल्म निर्देशिका ज़ोया अख्तर और फिल्म अभिनेत्री दीप्ती नवल की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हाल ही में एक फिल्म की स्क्रीनिंग में निर्देशिक ज़ोया अख्तर और अभिनेत्री दीप्ती नवल पहुंची थी।  इस मौके पर जब भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी कैंप को नष्ट करने पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो फिल्म गली बॉय की निर्देशिका ज़ोया अख्तर की प्रतिक्रिया बहुत ही चौंकाने वाली थी। उन्होंने जैसे ही इस प्रश्न का के बारे में सुना, तो इस प्रश्न का उत्तर देने से मना किया और पत्रकारों से कहा वह सिर्फ इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आई हैं और इसी के बारे में बात करेंगी। इसके बाद वहां से हड़बड़ी में भाग खड़ी हुईl

    इसके बाद फिल्म अभिनेत्री दीप्ति नवल भी इसी स्क्रीनिंग में पहुंचीl दीप्ति नवल से जब भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि, यह प्रश्न इस कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है क्या? नहीं ना तो मैं इस बारे में कोई बात नहीं करूंगीl इतना कहकर दीप्ती नवल भी भाग खड़ी हुईl

    हालांकि इस मौके पर और भी बॉलीवुड के कलाकार आए थे, जिन्होंने 300 आतंकियों को मिराज विमानों के माध्यम से मार गिराने का स्वागत किया हैl सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत तौर पर कई कलाकारों ने भारतीय सेना के इस शौर्य का वंदन किया हैl हालांकि ज़ोया अख्तर और दीप्ति नवल जैसे लोग भी इस देश में हैं, जोकि सेना के द्वारा की गई कार्रवाई से खुश दिखाई नहीं देते और प्रश्न पूछने पर बचते नजर आते हैंl 

    यह भी पढ़ें: भारत की पाकिस्तान पर Air strike पर अमिताभ ने किया ट्विट, 118 तिरंगों के साथ किया IAF को सलाम