Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैरी बोल्‍ड एक्‍ट्रेस: 1973 में लाल बिकिनी पहन मचाया था तहलका, 16 की उम्र में किया था डेब्‍यू, अभी कहां हैं?

    आज के दौर में देखा जाता है कि फिल्मी जगत में हर तीसरी एक्ट्रेस बिकिनी अवतार में नजर आती है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि अभिनेत्रियां ऐसा करने से हिचकिचाती थीं। आज इस लेख में हम आपको उस अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 52 साल पहले महज 16 की उम्र में बिकिनी पहनकर सिनेमा जगत में तलहका मचा दिया था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 06 Mar 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्रियों के लिए बिकिनी पहनना फिल्मों में आज के दौर में बेहद कॉमन हो गया है। लेकिन पुराने दौर में सिनेमा जगत में बहुत कम एक्ट्रेसेज ऐसी रही थीं, जिन्होंने पर्दे पर लाज-शर्म को किनारे कर दिया था और अपने बोल्ड अंदाज में से सनसनी फैला दी थी। आज हम आपको उस अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 16 साल की उम्र में बिकिनी पहनी थी और अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने ये बोल्ड स्टेप उठाया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि वो अभिनेत्री कौन थी और किस फिल्म से जुड़ा वो किस्सा है। इतना ही नहीं हम आपको ये भी बताएंगे कि एक्ट्रेस अब कहां हैं।

    16 साल की उम्र में पहनी बिकिनी

    70-80 के दशक में सिनेमा में कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने राज किया था। हेमा मालिनी, मुमताज और जीनत अमान जैसी अभिनेत्रियों की तूती बोलती थी, जो अपनी सादगी के लिए जानी जाती थीं। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी, जिसने 16 साल की उम्र में सिनेमा में कदम रखा और पहली ही मूवी बोल्डनेस से सबको हैरान कर दिया। दरअसल इस लेख में जिस अदाकारा के बारे में चर्चा की जा रही है, वो डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) हैं। 

    ये भी पढे़ं- बाप बचा ना बेटा! वो एक्ट्रेस जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों संग फरमाया स्क्रीन पर रोमांस

    फोटो क्रेडिट- imdb

    जी हां, डिंपल ने हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म बॉबी से फिल्म बॉबी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 1973 में ये मूवी रिलीज हुई थी, जिसमें डिंपल ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के एक सीन में डिंपल कपाड़िया को लाल बिकिनी पहने दिखाया गया था और उस दौर में किसी एक्ट्रेस का इस तरह के बोल्ड सीन देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। 

    फोटो क्रेडिट- imdb

    डेब्यू मूवी से ही डिंपल ने अपनी बोल्ड छवि कायम कर दी और सिनेमा में एक नया ट्रेंड शुरू किया। कमाल की बात ये रही थी कि ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की बॉबी (Bobby Movie) भी बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से सफल रही और बॉलीवुड की एवरग्रीन रोमांटिक फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हुई। 

    अब कहां है डिंपल कपाड़िया?

    डिंपल कपाड़िया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से 15 साल की उम्र में शादी रचाई थी। हालांकि 12 साल बाद इनका तलाक हो गया। डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना हैं, जिनके पति अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मौजूदा समय में 67 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया सिनेमा में एक्टिव हैं और मुंबई में रहती हैं। बीते साल वह शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आई थीं। 

    ये भी पढ़ें- 19 साल की एक्ट्रेस को 55 साल के एक्टर ने किया था Kiss, डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देकर विवादों में आई थी हसीना!