Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लड़की के कारण घर से भागे थे दिलजीत दोसांझ, बचपन में हुई इस नादानी को याद कर हंसते-हंसते हुए लोटपोट हुए एक्टर

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:46 AM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। उनकी वर्सटाइल एक्टिंग और सिंगिंग का हर कोई दीवाना है। दिलजीत अपने गुड लुक्स की वजह से भी जाने जाते हैं। इस हैंडसम स्टाइलिश हीरो ने कभी नादानी में घर छोड़ दिया था वह भी तब जब वह 8 साल के थे। दिलजीत के बचपन का मजेदार किस्सा सामने आया है।

    Hero Image
    एक्टर दिलजीत दोसाझ. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। बचपन की कई शरारतें भूलती नहीं है। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी करीब आठ साल की उम्र में घर से भागने की कोशिश की थी। उन्होंने अंजाने में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने डर के मारे घर छोड़ने का प्रयास किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में एक साक्षात्कार में 'चमकीला' अभिनेता ने बताया कि स्कूल में एक लड़की थी। उसकी वजह से भागने की कोशिश की। स्कूल में जो बड़े लड़के थे, वो सबसे पूछ रहे थे कि तुझे कौन सी लड़की पसंद है। मैंने बता दिया कि मुझे वो लड़की पसंद हैं। उन्होंने कहा कि तुम उसको बोलो कि उसकी शादी तुम्हारे साथ होगी। मैंने उसे यह बात बोल दी। उसने टीचर को यह बात बता दी।

    डर के मारे घर से भाग गए थे दिलजीत

    दिलजीत ने आगे कहा कि टीचर ने अगले दिन मम्मी डैडी को स्कूल लेकर आने को कहा। मुझे लगा कि दुनिया खत्म। मैं घर गया फ्रीज से दो केले और कुछ फल निकाले और साइकिल से चला गया। जहां गांव की सरहद खत्म होती है, वहां से पांच मिनट की दूरी पर गया। मेरे गांव के किसी शख्स ने देख लिया और कहा कि किधर जा रहा है। घर जा। उसे लगा कि पता नहीं कहां जा रहा है।

    गांव के लोगों में नहीं है ये आदत

    'चमकीला' एक्टर ने कहा, ''पहले ऐसा था कि गांव के लोग सब अपने होते थे। अभी ऐसे कोई डांटें, तो शायद बुरा लग जाए। गांव में वैसा नहीं होता। उसके डांटने पर मैंने साइकिल मोड़ी और घर आ गया। फिर अगले दिन पेट दर्द का बहाना बनाया और स्कूल नहीं गया। एक-दो दिन स्कूल नहीं जाने पर मैडम को भी लगा कि जाने दो बच्चे हैं। गलती हो गई। बात रफा-दफा हो गई।''

    यह भी पढ़ें: शादी खबरों के बीच Diljit Dosanjh ने पहली बार अपने प्यार को लेकर किया खुलासा, बोले- 'मैं सबसे ज्यादा...'