Diljit Dosanjh New Song G.O.A.T : यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा दिलजीत दोसांझ का 'गोट' सॉन्ग, देखा गया लाखों बार
दिलजीत दोसांझ ने G O A T गाने को 29 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया है। रिलीज होते ही ये गाना फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। अबतक लाखों बार से ज्यादा देखा जा चुका है।
नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अपने गाने बल्कि दमदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। वह सिंगिंग के साथ ही फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के जबरदस्त कायल हैं। दिलजीत दोसांझ के गानों की बात करें तो उनका गाना रिलीज होते ही जबरदस्त वायरल होता है। वहीं अब उनका एक और नया गाना धमाल मचा रहा है। दिलजीत ने अपने नए म्यूजिक एलबम 'गोट' (G.O.A.T.) का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है। उनका ये म्यूजजि एलबन रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है।
दिलजीत दोसांझ ने इस गाने को 29 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया है। रिलीज होते ही ये गाना फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को अबतक लाखों बार से ज्यादा देखा जा चुका है। इस गाने में एक बार फिर दिलजीत दोसांझ अपने स्वैग फैंस का दिल जीता है। गाने में उन्होंने अपने स्वैग को बेहतरीन अंदाज में पेश किया है।
दिलजीत दोसांझ के गाने 'गोट' के बोल करण औजला ने लिखे हैं। वहीं जी-फंक ने इसमें म्यूजिक दिया है। राहुल दत्ता के डायरेक्शन में दिलजीत दोसांझ का यह गाना बनाया गया है। गाने के लगातार बढ़ रहे व्यूज को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है।
दिलजीत दोसांझ के वर्कफ्रंट की बात करें करें तो वह बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आए थे। इस फिल्म में दिलजीत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। इसी के साथ फिल्म 'सूरमा' में भी उनके काम को खूब सराहा गया था। वहीं उनकी पंजाबी फिल्मों की बात करें तो वह 'जट्ट एंड जूलिएट' 'पंजाब 1984', 'सरदार जी', सुपर सिंह, 'अंबरसरीया' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाता हैं।
Photo Credit- Diljit Dosanjh Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।