Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैंकूवर स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने Diljit Dosanjh,रच दिया इतिहास

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:29 PM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हाल ही में फिल्म चमकीला में नजर आए जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सेलेब्स भी उनके काम की तारीफ पर तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक बार फिर सिंगर ने अपना नाम रोशन किया और इतिहास रच दिया। सिंगर वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी संगीतकार बन गए हैं।

    Hero Image
    Diljit Dosanjh Vancouver stadium (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलजीत इन दिनों अपनी एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में आसमान को छू रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू और चमकीला में नजर आए थे। उनका किरदार दर्शकों को खूब भाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं दूसरी तरफ देश से लेकर विदेश में एक के बाद एक कॉन्सर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ था जहां पूरा बॉलीवुड उनके गानों पर झूमता नजर आया था। वहीं अब उनके कनाडा वाले कॉन्सर्ट ने हलचल मचा दी और इतिहास रच दिया।

    यह भी पढे़ं- मुंबई या कनाडा ही नहीं... इस देश में भी है Diljit Dosanjh का आलीशान बंगला, टॉप स्टार्स से भी ज्यादा कुल संपत्ति

    दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में वैंकूवर में अपने प्रदर्शन से 54,000 से अधिक फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया और इतिहास रचा है। इसी के साथ अभिनेता वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी संगीतकार बन गए हैं। सिंगर ने अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'हिस्ट्री लिख दी गई है, बीसी प्लेस्ड स्टेडियम खचाखच भरा है, पूरी टिकटें बिक गई हैं, दिल-लूमिनाटी टूर'।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    कॉन्सर्ट में गाए 'GOAT' के गाने

    सिंगर ने कॉन्सर्ट में अपनी एल्बम 'GOAT' के गाने गाए थे। इस दौरान वो ब्लैक कुर्ता, सलवार और पगड़ी पहने नजर आए थे। 

    'चमकीला' बनकर छाए दिलजीत 

    वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत ने हाल ही में 80 के दशक के मशहूर पंजाबी सिंगर 'अमर सिंह चमकीला' का किरदार निभाया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उनकी वाइफ के किरदार में नजर आई थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। 

    यह भी पढ़ें- अमर सिंह चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना, बताया क्या रियल 'टिक्की' से हुई थी मुलाकात