Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Salman Khan ने Aishwarya Rai Bachchan का फोटो किया क्रॉप, करना था यह काम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 09:58 AM (IST)

    फोटो फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ के आंखों की गुस्ताखियां नामक गाने की शूटिंग का लग रहा हैl फोटो के पीछे खड़ी लड़की Aishwarya Rai Bachchan जैसी लग रही है ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या Salman Khan ने Aishwarya Rai Bachchan का फोटो किया क्रॉप, करना था यह काम

    नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की हैl जिसमें उनके साथ Sharmin Sehgal भी नजर आ रही हैंl गौरतलब है कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम’ के सेट की यह तस्वीर हैं और इस फिल्म का निर्देशन Sanjay Leela Bhansali ने ही किया था और इस फिल्म में सलमान खान और उनकी भूत पूर्व प्रेमिका Aishwarya Rai Bachchan की अहम भूमिका थीl अब संजय लीला भंसाली शरमीन सहगल और Mizaan Jaaferi को लेकर Malaal नामक एक पिक्चर बना रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका ट्रेलर उन्होंने आज जारी किया हैl जिसके चलते सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस पुराने फोटो के साथ इन दोनों को बेस्ट ऑफ लक कहते हुए इस फोटो को साझा किया लेकिन ऐसा करते वक्त उन्होंने ऐश्वर्या राय की फोटो को क्रॉप कर दिया हैl यह फोटो फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम’ के आंखों की गुस्ताखियां नामक गाने की शूटिंग का लग रहा हैl फोटो के पीछे खड़ी लड़की ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी लग रही हैl सलमान खान ने यह फोटो साझा करते हुए लिखा है,’छोटी शरमीन को बड़े पर्दे पर अब चमकते हुए देखना हैl फिल्म में उनकी यात्रा मंगलमय हो और उन्हें ढेरों प्यार और बेस्ट ऑफ लकl’ इसके साथ ही उन्होंने फिल्म मलाल का ट्रेलर भी जारी किया हैl

    यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2019: क्या मां बनने वाली है Priyanka Chopra, उनकी इस दोस्त ने किया है कुछ ऐसा ही कमेंट

    गौरतलब है कि मलाल का निर्देशन मंगेश हरदाले ने किया हैl वही इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्णा कुमार ने किया हैl Mizaan Jaaferi फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे हैl अब सलमान खान न ऐश्वर्या राय बच्चन का फोटो जान-बुझकर किया है या ऐसे ही किया हैl इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैl 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप