Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan स्टारर कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 में डायना पेंटी की हुई एंट्री, इस सब्जेक्ट पर होगी फिल्म

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 03:39 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सेक्शन 84 में डायना पेंटी की एंट्री हो गई है। कुछ समय पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। जिसके बाद आधिकारिक रुप से डायना पेंटी की इस फिल्म में एंट्री हो चुकी है। फिल्म का सब्जेक्ट भी काफी दिलचस्प होने वाला है।

    Hero Image
    Diana Penty's entry in Amitabh Bachchan starrer courtroom drama Section 84, the film will be on this subject

    नई दिल्ली, जेएनएन। Section 84: रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनने जा रही और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म सेक्शन 84 में डायना पेंटी की भी एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म में डायना भी नजर आएंगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद डायना इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म पर काम जल्द ही शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्साइटेड हैं डायना

    डायना पेंटी इस फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सेक्शन 84 मेरे लिए बहुत खास है। न केवल इसलिए कि ये एक दिलचस्प कहानी है, बल्कि इसलिए भी कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। एक सपना आखिरकार साकार हुआ, रिभु दासगुप्ता का विजन हटकर है और मैं इस फिल्म में उनके साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं। मुझे पता है कि ये एक ऐसा अनुभव होने जा रहा है जिसे मैं याद रखूंगी।'

    अमिताभ बच्चन ने मई में की थी फिल्म की अनाउंसमेंट

    अमिताभ बच्चन ने 1 मई को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की थी। उन्होंने इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते एक क्लिप शेयर की थी जिसमें लिखा था, 'सेक्शन 84 में अमिताभ बच्चन, रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित'। इस क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'इस नई कंपनी के लिए प्रतिष्ठित रचनात्मक दिमागों की संगति पाकर एक बार फिर खुशी हुई है, और ये चुनौती मुझे उकसाती है।'

    विवेक बी अग्रवाल हैं निर्माता

    फिल्म के निर्माता विवेक बी अग्रवाल ने इस फिल्म में बिग बी के साथ काम करने को लेकर कहा था, 'बच्चन जी को हमारी अगली फिल्म में शामिल करना एक सम्मान की बात है और मैं धारा 84 में उनके और रिभु के साथ इस साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं।' वहीं समीर चोपड़ा भी फिल्म में बिग बी की एंट्री से खासा खुश हैं। उन्होंने कहा, 'हम धारा 84 पर काम शुरू करने के लिए बिल्कुल खुश हैं। मिस्टर बच्चन की अद्वितीय सुपरस्टारडम रिभु की अद्भुत कहानी कहने की कला के साथ मिलकर धारा 84 को दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय घड़ी बना देगी।'

    क्या है सेक्शन 84

    IPC यानी भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 84 के अनुसार, ऐसा व्यक्ति जिसे कोई गलत कार्य करते समय ये नहीं पता होता कि वो कार्य कानूनी रूप से गलत है या व्यक्ति को उसके कार्य की प्रकृति नहीं पता होती, ऐसी स्थिति में उसके द्वारा किया गया संबंधित कार्य अपराध नहीं माना जाएगा।