Vikrant Massey के संन्यास पर आया बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, रिटायरमेंट को बताया सबसे बेस्ट
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा के जरिए सभी को हैरान कर दिया है। करियर के पीक पर अभिनेता का संन्यास लेना फैंस से लेकर फिल्मी सितारों को सही नहीं लग रहा है। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट का नाम भी दे रहे हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ स्टार्स ने अभिनेता के फैसले का समर्थन भी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) के रिलीज होने के बाद विक्रांत मैसी खूब चर्चा में रहे। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सफर में अभिनेता कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। करियर के पीक पर उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान 1 दिसंबर की देर रात किया। इसके बाद फैंस थोड़े हैरान हुए तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। इस बीच, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की प्रतिक्रिया भी उनके रिटायरमेंट पर आई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को अलविदा कहने का ऐलान किया। अभिनेता की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया का दौर भी शुरू हो गया। फैंस के अलावा, बॉलीवुड स्टार्स ने भी विक्रांत के फैसले पर अपनी राय दी। ज्यादातर सितारों ने हैरानी जताते हुए पोस्ट किया। वहीं, कुछ सेलेब्स ने एक्टर के इस निर्णय की तारीफ करते हुए उनके समर्थन में कमेंट किया है।
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने की विक्रांत की तारीफ
बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट करने वाले संजय गुप्ता ने विक्रांत के फैसले पर अपनी राय दी है। फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ऐसे फैसले लेने में हिम्मत लगती है। इस वजह से विक्रांत की आलोचना नहीं तारीफ होनी चाहिए। यूजर्स संजय गुप्ता की पोस्ट पर भी लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
In a way Vikrant Massey is doing the same. In these times of competition, insecurity, jealousy, rivalry it takes guts for an actor to take break and focus on his duties as a father, a husband and a son. He should be lauded not criticized. 3/3
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) December 2, 2024
दीया मिर्जा ने ब्रेक को बताया अच्छा
विक्रांत मैसी की पोस्ट पर दीया मिर्जा का भी रिएक्शन सामने आ चुका है। एक्ट्रेस का कहना है कि ब्रेक सबसे अच्छे होते हैं। आप दूसरी तरफ और ज्यादा शानदार होंगे। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने विक्रांत की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी पोस्ट की। वहीं, अभिनेत्री मौनी रॉय ने ब्रेक हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया पर विक्रांत की पोस्ट की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है।
ये भी पढ़ें- Vikrant Massey Net Worth: लग्जरी गाड़ियां, फिल्मों के लिए मोटी फीस, फौरन चेक करें व्रिकांत मैसी की नेटवर्थ?
Photo Credit- Instagram
विक्रांत मैसी का एक्टिंग करियर
विक्रांत मैसी को उनकी एक्टिंग के लिए करियर की शुरुआत से ही तारीफ मिली है। मिर्जापुर सीरीज में उनके बबलू पंडित के किरदार को खूब पसंद किया गया। 12वींं फेल में उनके लीड रोल की सराहना हुई। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट में भी उनके अभिनय को सराहना मिली। करियर के पीक पर उनका फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहना फैंस को ठीक नहीं लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।