Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dhvani Bhanushali इन तीन दिग्गज निर्देशकों संग करना चाहती हैं काम, बताया- किस हीरो को करती हैं पसंद

बॉलीवुड फिल्म कहां शुरू कहां खत्म (Kahan Shuru Kahan Khatam) से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहीं ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में वह टॉप पॉप सिंगर्स में गिनी जाती हैं। अब उनकी अभिनय जर्नी शुरू हो रही है। इस बीच ध्वनि ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं।

By Jagran News Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 06 Sep 2024 08:06 AM (IST)
Hero Image
ध्वनि भानुशाली ने खोले दिल के राज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 दीपेश पांडेय, मुंबई। लेजा रे...वास्ते...और गल्ला गोरियां...जैसे हिट गानों को गाने वाली गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) अब फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं। सालों से अपनी आवाज का जादू चला रहीं ध्वनि फिल्म कहां शुरू कहां खत्म (Kahan Shuru Kahan Khatam) से अभिनय करियर शुरू कर रही हैं।

हाल ही में, ध्वनि भानुशाली ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प राज खोले हैं।

वो तीन काम जिनके बिना लगता है कि दिन की शुरुआत नहीं हुई है?

कॉफी की चुस्कियां, अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलना और किताब के 10 पन्ने पढ़ना। अभी वहीदा रहमान की बायोग्राफी पढ़ रही हूं।

प्रसिद्धि का अहसास दिलाने वाला शुरुआती प्रोजेक्ट?

वास्ते... गाना। यह गाना अपने आप में एक पूरी मासूम प्रेम कहानी है।

यह भी पढ़ें- 'दो पसलियां टूटी हैं,' Salman Khan ने गंभीर चोट को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

पसंदीदा रोमांटिक अभिनेता?

मुझे नहीं पता कि विक्की कौशल रोमांटिक हीरो हैं या नहीं, पर मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।

कोई रोमांटिक गाना, जो आप अपने प्रेमी को समर्पित करना चाहेंगी?

(गाते हुए) अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म..। ये गाना दिल में बसा है।

जिन तीन निर्देशकों संग काम करना चाहती हैं?

इम्तियाज अली, सुजाय घोष, संजय लीला भंसाली।

फोन में तीन एप, जिसके बिना अधूरा लगता है?

व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम व कोई शॉपिंग ऐप।

पसंदीदा गायक या गायिका?

टेलर स्विफ्ट। उनका क्रुएल समर...और फोर्टनाइट...गाने पसंदीदा हैं। भारतीय गायकों में अरिजीत सिंह।

फिटनेस के तीन मंत्र?

हर चीज खाओ, पर्याप्त आराम करो और नियमित योग-व्यायाम करो।

कब रिलीज हो रही है ध्वनि भानुशाली की फिल्म?

ध्वनि भानुशाली को दुनियाभर में पॉपुलैरिटी सत्यमेव जयते फिल्म का गाना दिलबर ने दिलाया था। यह गाना सुपरहिट हुआ था। इसके बाद उन्होंने वास्ते गाने से शोहरत हासिल की। अब उनकी फिल्म कहां शुरू कहां खत्म इसी साल 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में ध्वनि के अलावा लीड रोल में आशिम गुलाटी, राजेश शर्मा, राकेश बेदी, सोनाली सचदेवा, सुप्रिया पिलगांवकर और विक्रम कोचर जैसे सितारे हैं। सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म का लेखन क्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमानी ने किया है। 

यह भी पढ़ें- Rockstar के सेट से वायरल हुआ Ranbir Kapoor का पुराना वीडियो, लोग बोले- ये तो 'डोरेमोन' का 'जियान' है