Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिलबर' गाने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.5 बिलियन व्यूज पाने वाली बनी यंगेस्ट स्टार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 01:39 PM (IST)

    Dhvani Bhanushali सिंगर ध्वनि भानुशाली ने अब एक नए रिकॉर्ड बनाया है। ध्वनि सबसे कम उम्र की भारतीय कलाकार बन गई हैं। इस बेंचमार्क को पार करने वाले भारतीय गानों में भक्ति गीत हनुमान चालीसा लिस्ट में सबसे ऊपर है।

    Hero Image
    Dilbar singer Dhvani Bhanushali, Dhvani Bhanushali, dhvani bhanushali songs, vaaste, vaaste song

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dhvani Bhanushali : टैलेंटेड और खूबसूरत बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं। हालांकि उन्हें ये पहचान अपने सुपरहिट गाने वास्ते के साथ मिली है, जो अब तक नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। जी हां ध्वनि के इस मोस्ट पापुलर गाने को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गाना यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है, जिसके साथ ही इस मुकाम को हासिल करने वाली ध्वनि सबसे कम उम्र की भारतीय कलाकार बन गई हैं। इस बेंचमार्क को पार करने वाले भारतीय गानों में भक्ति गीत 'हनुमान चालीसा' लिस्ट में सबसे ऊपर है।

    हमारी छाप हमेशा के लिए रहेगी- ध्वनि

    गाने को मिली सफलता पर अपना आभार व्यक्त करते हुए ध्वनि ने कहा , "वास्ते” उस जादुई चीज की तरह है जो मेरे जीवन में घटी। मैं उन सभी लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने यू ट्यूब पर इसे बिलियन से भी ज्यादा बार देखा है। यह तनिष्क, अराफात , निखिल, राधिका मैम, विनय सर, सिद्धार्थ की टीम थी और टी-सीरीज की टीम कि हम तब और आज भी इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

    सबसे अहम बात यह है कि यह दर्शकों का प्यार और साथ है, यह केवल मुझे और ज्यादा काम करने और जादू क्रिएट करने के लिए प्रेरित करता है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मेरे साथ इस खूबसूरत गीत को बनाने में शामिल थे, हमारी छाप हमेशा के लिए रहेगी।"

    'इशारे तेरे' से की थी पॉप वर्ल्ड में शुरुआत

    बता दें, ध्वनि ने "इशारे तेरे" के साथ पॉप वर्ल्ड में अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने एक और हिट "लेजा रे" के साथ इसे जारी रखा। हालांकि, यह "वास्ते" था जिसने उन्हें भारतीय संगीतकारों की ए-लिस्ट में पहुंचा दिया। यह गाना बहुत हिट हुआ और इसने संगीत की दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, खासकर युवा श्रोताओं के बीच।

    "वास्ते" विश्व स्तर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में भी शामिल हुआ और ध्वनि यू ट्यूब रिवाइंड 2019 में प्रदर्शित होने वाली इकलौती इंडियन म्यूजिक आर्टिस्ट थीं। आज इस गाने के सोशल मीडिया पर आधे मिलियन से भी ज्यादा रील मौजूद हैं।

    ध्वनि ने गाए कई सुपरहिट गाने

    वैसे 'वास्ते' के अलावा ध्वनि ने कई और हिट गाने दिए हैं, जिसमें 'दिलबर' (बाटला हाउस से), 'दुनिया' (लुका छुपी से), 'साइको सैयां' (साहो से) के साथ-साथ मेरा यार, डायनामाइट, कुड़ी मेरी, मेहंदी शुमार है। वहीं रीजनल गानों में पंजाबी गीत 'लहंगा' और एक हरियाणवी गीत '52 गज का दामन' शामिल हैं, जो ध्वनि के गाने को देश भर में चौथा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत बनाता है।

    इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया था और अराफत महमूद ने लिखा था, जिसमें निखिल डिसूजा सह-गायक थें। वही ये म्यूजिक वीडियो राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित हैं और टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज किया गया था।