Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhruv Vikram की फिल्म Bison Kaalamaadan की शूटिंग शुरू, मेकर्स ने शेयर किया पहला पोस्टर

    Updated: Mon, 06 May 2024 06:14 PM (IST)

    ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर फिल्म बाइसन कालामादान इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी इस मूवी का पहला पोस्टर सामने आ गया है। साथ ही मेकर्स ने यह भी जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस मूवी में योद्धा की कहानी देखने को मिलने वाली है। फिल्म के मुहूर्त पूजा में ध्रुव के पिता अभिनेता चियान विक्रम भी शामिल हुए।

    Hero Image
    बाइसन कालामादान की शूटिंग हुई शुरू (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर मारी सेल्वराज की अपकमिंग फिल्म 'बाइसन कालामादान' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। फैंस भी उनकी इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी इस मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के निर्माताओं और स्टार्स ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन ने इसका पहला पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाइसन कालामादान' की शूटिंग आज सोमवार को चेन्नई में मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई। अभिनेता ध्रुव विक्रम के पिता चियान विक्रम ने फिल्म के लिए मुहूर्त क्लैप दिया। फैंस भी अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: कपिल के शो में सजेगी 'हीरामंडी', आलिया-कियारा के बाद अब Sonakshi Sinha भी बनेंगी दुल्हन? बोलींं- मैं तड़प रही

    सामने आया फिल्म का पहला पोस्टर

    सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभिनेता ध्रुव ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में बाइसन की बड़ी सी मूर्ति दिखाई दे रही है और उसके आगे एक्टर ध्रुव विक्रम रनिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बाइसन, उन लोगों के लिए जिन्होंने मेरा इंतजार किया।

    आपके निरंतर समर्थन और धैर्य के लिए धन्यवाद। मैं मारी सेल्वराज सर के साथ अपनी तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद रोमांचित हूं। बाइसन आज से फर्श पर।

    योद्धा की कहानी है बाइसन

    बाइसन कालामादान एक योद्धा की कहानी है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज इस फिल्म के लिए साथ आए हैं। वहीं, इस मूवी को पा रंजीत प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्टर मारी सेल्वराज के साथ पहले 'पेरीयेरुम पेरुमल' में साथ में काम किया है।

    फिल्म का म्यूजिक इन्होंने किया तैयार

    फिल्म में अनुपमा परमेश्वरम, लाल, पसुपति, राजिशा विजयन, कलैयारासन, हरि कृष्णन,  अरुवी मधन और अजगम पेरुमल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का म्यूजिक निवास के. प्रसन्ना तैयार करने वाले हैं। इनके अलावा फोटोग्राफर एजिल अरासु के., एडिटर शक्तिकुमार, आर्ट डायरेक्टर कुमार गंगप्पन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर एगन एकंबरम होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'मैंने उन्हें सेट पर...', शर्मिन सेगल को मिल रही नफरत के बीच 'हीरामंडी' की साइमा ने कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner