Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhoom 4: रणबीर कपूर की 'धूम 4' का निर्देशन करेंगे अयान मुखर्जी, फिल्म की शूटिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:27 PM (IST)

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में कुछ हिट फ्रेंचाइजी का नाम भी शामिल है। इनमें से एक धूम 4 (Dhoom 4) भी है। इस फिल्म के डायरेक्टर और शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। इसके साथ ही इस बात का अंदाजा भी लग गया है कि धूम फ्रेंचाइजी की यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।

    Hero Image
    धूम 4 फिल्म पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में उन्होंने हर एक किरदार की भूमिका को बखूबी निभाया है। ब्रह्मास्त्र और एनिमल जैसी फिल्मों के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक धूम 4 का नाम भी शामिल है। अब इस मूवी पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट डबल हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर का नाम उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार प्रशंसक बेसब्री से करते हैं। धूम 4 को लेकर वह लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। अब फिल्म के निर्देशक से लेकर शूटिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई है।

    धूम 4 का निर्देशन कौन करेंगे?

    रणबीर कूपर की मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम 4 की स्क्रिप्ट को लॉक किया जा चुका है। श्रीधर राघवन ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया है और आदित्य चोपड़ा कहानी को लिखने की प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में लीड किरदार की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर भी मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर के रोल के बारे में बात करें, तो वह बाइक पर सवार होकर एक खतरनाक चोरी की यात्रा पर निकलते नजर आएंगे। हालांकि, अभी फिल्म की पूरी कहानी से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।

    Photo Credit- Jagran

    ये भी पढ़ें- OTT Heist Movies: चोर मचाए शोर... डायमंड के पीछे 'डेविल' बने हीरो, इन 5 फिल्मों में रोमांच की नहीं कमी

    धूम फ्रेंचाइजी को आदित्य चोपड़ा ने हर पार्ट के साथ और मजबूत बनाने का काम किया है। साल 2004 में धूम फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद दूसरा पार्ट साल 2006 में सिनेमाघरों में आया। इसका तीसरा पार्ट धूम 3 साल 2013 में रिलीज हुआ था। सिनेमा लवर्स इसकी चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्देशन की बात करें, तो इस फिल्म के लिए अयान मुखर्जी पहली पसंद है।

    Photo Credit- IMDb

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

    रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म की शूटिंग पर अप्रैल 2026 से काम शुरू होगा। इससे पहले फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी स्वतंत्रता संग्राम 2 पर काम कर रहे हैं, जो इसी साल रिलीज हो जाएगी। माना जा रहा है कि इसके बाद वह धूम 4 पर काम करना शुरू कर देंगे। वहीं, मूवी की रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो मेकर्स साल 2027 में धूम 4 को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Dhoom 4: शातिर चोर बनेंगे Ranbir Kapoor, धूम 4 की शूटिंग पर आया जरूरी अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner