Dharmendra ने Raj Kapoor की 100वीं वर्षगांठ पर शेयर की दिल छूने वाली फोटो, शोले के 'वीरू' ने किया सबको इमोशनल
धर्मेंद्र को प्यार करने वालों की कोई कमी नहीं है। वह फिल्मों में भले ही अब कम एक्टिव रहते हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। हाल ही में राज कपूर के साथ फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आए बॉलीवुड के हीमैन ने उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है। उनका कैप्शन देख फैंस भावुक हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर 2024 को बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में सेलेब्स से लेकर फैंस तक अभिनेता और निर्देशक को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कपूर परिवार ने तो इस खास अवसर पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया, जो 13 दिसंबर से शुरू हुआ और 15 दिसंबर तक चलेगा।
इस फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के करियर की बेस्ट टॉप 10 फिल्में दिखाई जाएंगी। पहले दिन इस ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल में एवरग्रीन रेखा से लेकर, जितेन्द्र, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, विजय वर्मा और टाइगर श्रॉफ सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। धर्मेंद्र इस इवेंट में पहले दिन तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह राज साहब को विश करना नहीं भूले। बॉलीवुड के ही-मैन ने दिग्गज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर 'वीरू' के फैंस की आंखें भी नम हो गईं।
धर्मेंद्र ने राज कपूर संग शेयर की बेहद ही प्यारी फोटो
'शोला और शबनम', 'बंदिनी' और शोले सहित कई सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 89 साल के धर्मेंद्र कभी अपने को-स्टार्स, तो कभी अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हालांकि, उनकी फोटोज के बाद कैप्शन में उनकी लिखी बातें फैंस को भावुक कर देती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ हैं, जहां राज कपूर और धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर और उसके साथ लिखा कैप्शन देख उनके चाहने वालों का दिल भर आया है।
धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज कपूर को उनकी 100वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में राज कपूर और धर्मेंद्र खुशी-खुशी एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "डियर राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हम आपको बहुत याद करते हैं। आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा"।
Photo Credit- Instagram
फैंस ने दोनों सितारों की तस्वीर पर लुटाया जमकर प्यार
राज कपूर और धर्मेंद्र की इस फोटो पर फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों की फिल्म 'मेरा नाम जोकर देखी थी, हैप्पी बर्थडे राज कपूर सर"। दूसरे यूजर ने लिखा, "धर्मेंद्र और राज कपूर साहब के लिए दिल से रिस्पेक्ट"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आपकी बहुत याद आ रही है लीजेंड"। आपको बता दें कि दोनों दिग्गज अभिनेताओं ने राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में काम किया था, उसके बाद वह किसी फिल्म में साथ नहीं दिखाई दिए। धर्मेंद्र ने मूवी में महेंद्र कुमार का किरदार निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।