Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस महफिल में अफसाने बयां होंगे...' दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए धर्मेंद्र, दोस्त को ऐसे किया याद

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:55 AM (IST)

    Dilip Kumar Birth Anniversary बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और संवाद बोलने के अंदाज के लिए मशहूर रहे दिलीप कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। दिलीप कुमार ने कई हिट फिल्में दी थीं। फिल्मी गलियारों में उनकी दोस्ती धर्मेंद्र के साथ काफी चर्चित रही है। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र ने उन्हें याद किया है। यमला पगला दीवाना एक्टर ने उनके लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया।

    Hero Image
    File Photo of Dharmendra and Late Actor Dilip Kumar

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के 'ट्रैजेडी किंग' कहे जाने वाले दिलीप कुमार ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में डिलीवर कीं। लोग आज भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। दिलीप कुमार जितने उम्दा एक्टर थे, फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने दोस्ती भी उतनी ही शानदार तरीके से निभाई। आज इस दिग्गज कलाकार की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी। इस मौके पर उनके अजीज दोस्त रहे धर्मेंद्र ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने किया दिलीप कुमार को याद

    धर्मेंद्र ने ट्विटर पर दिलीप कुमार की फोटो और वीडियो शेयर कर अपने अजीज दोस्त को याद किया है। दिलीप कुमार के जवानी के दिनों की फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'आज हमारे दिलीप साहब की सालगिराह है...बहुत याद आती है इनकी।'

    इसके बाद एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह शायरी बोलते नजर आ रहे हैं। यह कुछ इस तरह है- 'हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे, बहारें हमको ढूंढेंगी, न जाने हम कहां होंगे।'

    जिगरी थी धर्मेंद्र-दिलीप की दोस्ती

    धर्मेंद्र और दिलीप कुमार ने 'परी' फिल्म में साथ काम किया था। इनकी दोस्ती, दोस्त के रूप में कम और दो भाइयों के रूप में ज्यादा फेमस थी। कुछ समय पहले दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया था कि जब धर्मेंद्र स्टारडम नहीं संभाल पा रहे थे, तो दिलीप कुमार ने उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया था कि दिलीप ने धर्मेंद्र को बड़े भाई की तरह समझाया था। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

    उम्र से संबंधित बीमारी से थे पीड़ित

    दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया है। वह उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे। तब दिलीप कुमार की उम्र 98 वर्ष थी।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: देओल खानदान के लिए लकी साबित हुआ ये साल, फिल्मों के अलावा पर्सनल फ्रंट पर भी छाई रही फैमिली