कैमरा बचाने के लिए झील में Salman Khan ने लगा दी थी अचानक छलांग, Dharmendra ने शेयर किया अनसुना किस्सा
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स धर्मेंद्र और सलमान खान (Salman Khan) के आपसी संबंध काफी अच्छे हैं। दबंग खान ही-मैन को कितना प्यार करते हैं ये हम बिग बॉस (Bigg Boss) के मंच पर देख चुके हैं। दोनों ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ एक ही फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में साथ काम किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा दिग्गज अभिनेता ने थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और धर्मेंद्र दोनों ही फैंस के चहेते सितारे हैं। हिंदी सिनेमा में इन दोनों सुपरस्टार्स ने ही अपना अलग मुकाम हासिल किया है। दोनों का आपसी प्यार किसी से नहीं छुपा है। धर्मेंद्र कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि उनके लिए सलमान खान वैसे ही हैं, जैसे उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल हैं।
धर्मेंद्र और सलमान खान ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में साथ काम किया था। कुछ सालों पहले धर्मेंद्र ने सलमान खान (Salman Khan) की तारीफ करते हुए इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया था, जिसके बारे में शायद ही आपको इससे पहले पता होगा।
झील में कूद गए थे सलमान खान
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में जब धर्मेंद्र अपनी फिल्म 'यमला-पगला दीवाना' का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्होंने बताया था कि सलमान अपने काम के लिए कितने प्रोफेशनल हैं। 'लोफर' एक्टर ने 'प्यार किया तो डरना क्या' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था,
"झील के पास शूटिंग करते हुए कैमरा पानी में गिर गया था। जिसके बाद सलमान खान बिना किसी का इंतजार किये शूटिंग का कैमरा बचाने के लिए खुद ही झील में कूद गए थे। ये चीज दर्शाती है कि वह कितने बहादुर हैं और उनके लिए उनका काम कितना मायने रखता है"।
धर्मेंद्र ने ये भी कहा कि उसके बाद ही उनके मन में सलमान खान की एक छवि बन गई थी। उन्होंने इस थ्रोबैक इंटरव्यू में सलमान खान को साफ दिल का इंसान बताते हुए उनकी तारीफ भी की थी।
यह भी पढ़ें: Patthar Aur Payal: 50 साल पहले आई फिल्म ने बदल दिए थे धर्मेंद्र और विनोद खन्ना की दोस्ती के मायने
प्यार किया तो डरना क्या में नजर आए थे ये सितारे
सलमान खान और धर्मेंद्र की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के बारे में बात करें, तो ये फिल्म 27 मार्च 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा काजोल मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। अरबाज खान फिल्म में काजोल के बड़े भाई बने थे और धर्मेंद्र ने उन दोनों के चाचू का किरदार अदा किया था।
मूवी से 'ओ-ओ जाने जाना और तुम पर हम हैं अटके यारा..दिल भी मारे झटके..जैसे गाने काफी हिट हुए थे। फिल्म में काजोल के परिवार को शादी के लिए मनाने के लिए सलमान खान को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़े थे, ये दिखाया गया है। मूवी का निर्देशन दबंग के छोटे भाई सोहेल खान ने किया था।
यह भी पढ़ें: जीनत अमान के लिए Bruce Le से लड़ बैठे थे Dharmendra, 43 साल पुराना है रोचक किस्सा