'हमेशा RK के लिए...', Dharmendra ने बताया आलिया भट्ट हैं कैसी बहू
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करके लोगों का दिल जीत लेते हैं। वह इंस्टाग्राम पर आए दिन थ्रो-बैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की को-स्टार आलिया भट्ट की तारीफ में एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने RK के लिए भी बेहद खास बात लिखी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोले के 'वीरू' से उनके फैंस को कितना ज्यादा प्यार है, इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ही लगा सकते हैं। जब भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कोई पोस्ट करते हैं, तो उनके चाहने वाले उस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं और उनसे और थ्रो-बैक फोटोज शेयर करने की गुजारिश करते हैं।
धर्मेंद्र को भले ही फिल्मों में देखने का मौका फैंस से बहुत ज्यादा नहीं मिलता, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ एक बेहद ही प्यारी थ्रो-बैक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने 'जिगरा' एक्ट्रेस की तारीफों के पुल भी बांधे, लेकिन इसी के साथ उन्होंने RK को लेकर भी बेहद ही खास बात लिखी।
आलिया भट्ट के साथ फोटो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा ये कैप्शन
धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। ये फोटो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के दौरान का है, जिसमें दिग्गज एक्टर ने अपने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है। उनके बगल में आलिया भट्ट पिंक साड़ी में नीचे की और देख रही हैं।
यह भी पढ़ें: सेट पर छुपकर बीयर पी रहे थे Dharmendra, मौसमी चटर्जी ने पकड़ ली थी चोरी; बोले- 'मेरा लीवर स्ट्रॉन्ग है'
इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "बहुत ही शानदार आर्टिस्ट, प्यारी बहू और बहुत ही खूबसूरत बेटी। आरके के लिए हमेशा प्रार्थना करता हूं"। हालांकि, फैंस इस बात को लेकर थोड़े कंफ्यूज हो गए हैं कि उन्होंने आरके रणबीर कपूर के लिए लिखा है या फिर उनकी लाडली राहा कपूर के लिए।
Photo Credit- Instagram
धर्मेंद्र की पोस्ट पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
आलिया भट्ट और धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लीजेंड के साथ बैठना यह इनके अद्भुत टैलेंट को दर्शाता है, दोनों के लिए ढेर सारा प्यार और सराहना"। दूसरे यूजर ने लिखा, " धर्मवीर सर बहुत दिनों के बाद दर्शन हुआ क्या आपका जीवन स्वास्थ्य है तो हैप्पी एंड गुड"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "धरम जी..यस..जो भी आपके साथ में बैठता है, वह खुद ही प्यारा, और खूबसूरत लगने लगता है। आपका औरा है ही कुछ अलग और खास। धरम जी इससे ज्यादा मैं क्या ही कहूं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। आप हमेशा अच्छे और खुश रहें"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "नमस्कार पापाजी, लव यू ऑलवेज"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।