Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra: पर्दे पर विलेन की धुनाई कर तालियां बटोरने वाले धर्मेंद्र ने इस फिल्म में निभाया था नेगेटिव रोल

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 01:13 PM (IST)

    Dharmendra Birthday धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई ऐसी भूमिकाएं निभायी थीं जो आज उनके फैंस को चौंका सकती हैं। जिन पीढ़ियों ने उन्हें पर्दे पर विलेन की धुनाई करते हुए देखा है उसके लिए उनका नेगेटिव किरदार शॉकिंग है।

    Hero Image
    Dharmendra Played Negative Role in Ayee Milan Ki Bela. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का हीमैन कहा जाता है। पर्दे पर उनके गुस्से, दमदार पंचेज और माचो एक्शन ने उन्हें यह उपनाम दिया। फिल्मों में धर्मेंद्र ऐसे किरदार निभाने के लिए मशहूर रहे, जिनमें रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मेल हो। धर्मेंद्र अगर फिल्म में हैं तो चाहने वाले इस बात के लिए मुतमइन रहते थे कि विलेन की खैर नहीं और हीरोइन को कोई खतरा नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र कि ढिशुम ढिशुम देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगा करती थी। हिंदी सिनेमा के इस लीजेंड्री एक्टर ने भी कभी फैंस को निराश नहीं किया। मगर, बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि पर्दे पर विलेन की धुलाई करने वाले धरम ने पर्दे पर खुद भी नेगेटिव रोल निभाये। हालांकि, यह किरदार उन्होंने अपने करियर के शुरुआती सालों में निभाया था।

    यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र-शर्मिला टैगोर की पहली ही फिल्म को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार, चार मानी जाती हैं क्लासिक

    Photo- Twitter/Dharmendra

    धर्मेंद्र ने 1960 में आयी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से हिंदी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर पारी शुरू की थी। अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित फिल्म में कुमकुम फीमेल लीड रोल में थीं। इसके बाद धर्मेंद्र लगातार मुख्य या सहयोगी किरदार निभाते रहे।

    1964 में रिलीज हुई थीं धर्मेंद्र की 7 फिल्में

    1964 ऐसा साल था, जब धर्मेंद्र की सात फिल्में रिलीज हुईं- पूजा के फूल, मेरा कसूर क्या है, हकीकत, गंगा की लहरें, आयी मिलन की बेला, आपकी परछाइयां और मैं भी लड़की हूं। इनमें हकीकत, गंगा की लहरें और आयी मिलन की बेला ने दर्शकों पर अलग छाप छोड़ी। भारत-चीन युद्ध से प्रेरित यह फिल्म आज भी धर्मेंद्र के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है। इन सभी फिल्मों में धर्मेंद्र ने हीरो का किरदार निभाया था, मगर आयी मिलन की बेला में वो पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आये।

    यह भी पढ़ें: Dharmendra के करियर का ये इत्तेफाक कर देगा हैरान, एक ही टाइटल वाली दो फिल्में चार बार करने का अनोखा रिकॉर्ड

    मोहन कुमार निर्देशित इस फिल्म में उस समय से पुरस्टार राजेंद्र कुमार ने लीड रोल निभाया था, जबकि सायरा बानो फीमेल लीड थीं। धर्मेंद्र ने राजेंद्र कुमार के भाई रंजीत का किरदार निभाया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने ग्रे शेड किरदार तो कई निभाये, मगर खलनायक नहीं बने। आयी मिलन की बेला हिट रही थी और हसरत जयपुरी लिखित गाने भी काफी लोकप्रिय रहे। 

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे धर्मेंद्र

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

    धर्मेंद्र आज 8 दिसम्बर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी सक्रियता कम हुई है। गिनती की फिल्में कर रहे हैं। आने वाले वक्त में धर्मेंद्र करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे। उनी आखिरी रिलीज फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से है, जो 2018 में आयी थी। धर्मेंद्र फिलहाल अपने फार्म हाउस पर काफी वक्त बिताते हैं, जो मुंबई के पास कई एकड़ में बना हुआ है।