नातिन की शादी में डांस करते हुए Dharmendra को लगी थी चोट, अब ऐसी है एक्टर की तबीयत
एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें पाजी के फैंस थोड़ा परेशान हो रहे है। दरअसल जनवरी में देओल परिवार अपने करीबी की शादी में शामिल हुआ था। वहीं अब पता चला है कि इस शादी में धर्मेंद्र चोट लग गई थी जिसके चलते वह इन दिनों कुछ हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के देओल परिवार में जनवरी के महीने में शहनाई बजी थी। धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।
इस शादी में धरम पाजी समेत पूरा देओल परिवार शामिल हुआ था। नातिन की शादी में धर्मेंद्र (Dharmendra) समेत सनी और बॉबी ने खूब डांस भी किया था। सोशल मीडिया पर सभी के डांस की एक झलक सामने भी आई थी। वहीं अब पता चला है कि एक्टर को चोट लग गई थी और वह इन दिनों कुछ हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नातिन की शादी में खूब थिरके थे Dharmendra, एक्टर ने शेयर किया अपना डांस वीडियो
धर्मेंद्र को लगी चोट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र पिछले दो हफ्तों से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब वह लगातार ठीक हो रहे हैं। वह पिछले दो हफ्तों से बदलते मौसम से भी परेशान हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र नातिन की शादी में डांस करते समय गिर पड़े थे और चोट लग गई थी। एक्टर की पीठ और पैर में चोट लगी थी।
View this post on Instagram
बीते हफ्ते शेयर की थी फोटो
हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र ने एक तस्वीर X अकाउंट पर शेयर की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया था, जिसमें एक्टर ने अपनी एक फोटो साझा की थी और कैप्शन में लिखा था- नींद नहीं आ रही...भूख लग रही है। मक्खन के साथ बासी रोटी बहुत स्वादिष्ट लगती है।" इस फोटो में एक्टर काफी परेशान और बीमार नजर आए थे। इस फोटो को देखकर एक्टर के फैंस परेशान हुए थे। वहीं अब पता चला है कि धर्मेंद्र को पिछले दिनों चोट लग गई थी।

एक्टर की आने वाली फिल्म
88 साल के धर्मेंद्र हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखे थे। अब एक्टर फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।