नातिन की शादी में खूब थिरके थे Dharmendra, एक्टर ने शेयर किया अपना डांस वीडियो
Dharmendra Dance Video धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी रचाई थी जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी । वहीं अब धर्मेंद्र ने नातिन की खुशी के मौके का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dharmendra Dance Video: बॉलीवुड के देओल पर परिवार में बीते महीने शहनाई बजी थी। धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।
पूरा परिवार इस शादी में शामिल हुआ था। नाना धर्मेंद्र से लेकर मामा सनी और बॉबी देओल भी इसका हिस्सा रहे थे। वहीं इस शादी के 10-12 दिन बाद अब धरम पाजी ने शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में ग्लास लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bobby Deol Dance: भांजी के संगीत सेरेमनी में मामा बॉबी देओल ने Jamal Kudo पर किया डांस, देखते रह गए लड़के वाले
नातिन की शादी में धर्मेंद्र का डांस
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नातिन की खुशी के मौके पर शामिल हुए थे। वीडियो में धरम पाजी पहले तो बैठे-बैठे डांस करते दिखते हैं , लेकिन फिर वो गाना सुनकर खुद को रोक नहीं पाते और खड़े होकर थिरकने लगते हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, मेरी नातिन की खुशी के मौके पर।
बॉबी देओल ने भी किया था डांस
पापा धर्मेंद्र से पहले बॉबी देओल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामा बॉबी ने सुपरहिट गाने जमाल कुडु पर सिग्नेचर स्टेप किया था। मामा बॉबी देओल का जमाल कुडु देख स्टेज पर हर कोई तालियां बजाने लगा था। इतना ही नहीं वहां मौजूद लड़के वाले भी एक्टर का डांस देखते रहे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।