Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobby Deol Dance: भांजी के संगीत सेरेमनी में मामा बॉबी देओल ने Jamal Kudo पर किया डांस, देखते रह गए लड़के वाले

    Bobby Deol Jamal Kudo Dance सनी और बॉबी की बड़ी बहन अजीता देओल अपनी बेटी निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के अरावली रिजॉर्ट में कर रही है। मंगलवार को निकिता की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन था जिससे पूरा परिवार इकट्ठा हुआ और सबने खूब मस्ती और डांस भी किया। बॉबी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जमाल कुडु पर सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 01 Feb 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    बॉबी देओल का जमाल कुडु डांस (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol Jamal Kudo Dance: बॉलीवुड के देओल पर परिवार में एक बार फिर शहनाई बजी है, जिसके जश्न में पूरा देओल परिवार डूबा हुआ है। दरअसल, 31 जनवरी को धर्मेंद्र की नातिन और सनी-बॉबी देओल की भांजी निकिता चौधरी शादी के बंधन में बंधी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में पूरा परिवार इस वक्त राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में मौजूद है। निकिता चौधरी ने अपनी शादी उदयपुर के एक आलीशान पैलेस में की है। अब सोशल मीडिया पर इस शादी के प्री-वेडिंग की कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मामा बॉबी देओल ने खूब डांस किया।

    यह भी पढ़ें- भांजी की शादी में शामिल हुए Sunny और Bobby Deol, जश्न में डूबा दिखा पूरा देओल परिवार

    भांजी के प्री-वेडिंग में बॉबी देओल का डांस

    सनी और बॉबी की बड़ी बहन अजीता देओल अपनी बेटी निकिता चौधरी की शादी उदयपुर के अरावली रिजॉर्ट में कर रही है। मंगलवार को निकिता की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन था, जिससे पूरा परिवार इकट्ठा हुआ और सबने खूब मस्ती और डांस भी किया। ऐसे में मामा बॉबी कैसे पीछे रह सकते हैं। बॉबी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने सुपरहिट गाने जमाल कुडु पर सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ᴍᴏʜɪᴛ sʜᴀʀᴍᴀ (@__mohitsharmaa)

    देखते रह गए लड़के वाले

    मामा बॉबी देओल का जमाल कुडु देख स्टेज पर हर कोई तालियां बजाने लगा। इतना ही नहीं वहां मौजूद लड़के वाले भी एक्टर का डांस देखते रहे गए। इस वीडियो को बॉबी देओल के फैन पेज ने शेयर किया है., इसमें एनिमल स्टार को मंच पर अपने सिर पर एक गिलास रखते हुए थिरकते नजर आ रहे हैं। एक्टर के लुक की बात करें तो इस मौके पर वह ब्लू कुर्ते के साथ मैचिंग जैकेट और व्हाइट पायजामा में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

    यहां देखें दुल्हन की एक झलक

    इस बीच छोटे मामा अभय देओल ने दुल्हन निकिता चौधरी और दूल्हे राजा ऋषभ शाह के साथ तस्वीर साझा की। इस प्यारी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “दूल्हा और दुल्हन, देवियों और सज्जनों, उन्हें उनके जीवन के इस नए अध्याय के लिए अपना आशीर्वाद भेजें।

    यह भी पढ़ें- Bobby Deol ने की Kanguva को-स्टार Suriya की तारीफ, एक्टर के बारे में बताई ये खास बात

    ये थोड़ा हैरान करने वाला है कि मैं अब भी अपनी भांजी में उस एक छोटी बच्ची को देखता हूं जो वह बन गई है। बता दें, निकिता चौधरी की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई है। निकिता चौधरी अपने पेरेंट्स के साथ यूएस के कैलिफोर्निया में रहती हैं। निकिता पेशे से डॉक्टर हैं।