Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra Birthday: सनी, बॉबी और ऐशा ने धर्मेंद्र के बर्थडे पर लुटाया प्यार, पिता को गले लगकर दी दुआएं

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 01:29 PM (IST)

    Dharmendra 88th Birthday धर्मेंद्र बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर है। उम्र के इस पड़ाव पर भी एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़ते हैं। साल 2023 में धर्मेंद्र फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। फिल्म के लिए उन्होंने वाहवाही भी लूटी। वहीं अब शुक्रवार को एक्टर अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं।

    Hero Image
    सनी, बॉबी और ईशा ने धर्मेंद्र के बर्थडे पर लुटाया प्यार, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर शुक्रवार 88 साल के हो गए। इस खास दिन पर धर्मेंद्र को परिवार और फैंस की तरफ से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र को उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी विश किया है। तीनों ने पिता को गले लगाकर बधाई दी।

    यह भी पढ़ें- Dharmendra Birthday: 'शोले' में धर्मेंद्र ने इस एक सीन के लिए खर्च कर दिए थे हजारों रुपये, हेमा मालिनी बनी थीं वजह

    खास है 88वां बर्थडे

    धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी बेहद एक्टिव रहते हैं। साल 2023 में एक्टर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी में नजर आए थे। फिल्म के लिए उन्होंने खूब चर्चा भी बटोरी थी। वहीं, सनी देओल ने गदर 2 के लिए बॉबी देओल ने एनिमल के लिए चर्चा बटोर रहे हैं। ऐसे में धर्मेंद्र के लिए उनका 88वां जन्मदिन खास है।

    ऐशा ने लुटाया प्यार

    ऐशा देओल ने धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनके साथ ली गई एक अनसीन फोटो शेयर की। इंस्टाग्राम पर पापा को बर्थडे विश करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, हैप्पी बर्थडे मेरे डार्लिंग पापा, "लव यू... मैं दुआ करती हूं कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और मजबूत रहे। मैं बस आपसे बहुत प्यार करती हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

    सनी देओल ने किया विश

    सनी देओल ने धर्मेंद्र को बर्थडे विश करने के लिए उनके साथ अपनी एक ट्रिप की फोटो शेयर की। तस्वीर में सनी देओल और धर्मेंद्र पहाड़ों के बीच कैंप के पास ग्लास में कुछ पीते हुए दिख रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए गदर 2 स्टार ने उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया और लव यू कहा।

    यह भी पढ़ें- Dharmendra Birthday: सिर्फ 51 रुपये से खुली थी धर्मेंद्र की लौटरी, ऐसे रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंचे ही-मैन

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    बॉबी ने किया पापा को किस

    धर्मेंद्र को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए बॉबी देओल ने उनके साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की। तस्वीर में धर्मेंद्र माला पहले हुए हैं और बॉबी उन्हें गले लगाकर किस कर रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में बॉबी देओल ने कहा, "आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)