Chahal-Dhanashree Divorce: चहल और धनश्री का तलाक कंफर्म! बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
Dhanashree Verma Divorce डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के शादी टूटने की कगार पर है। इसको लेकर लंबे समय से खबरों का बाजार गर्म है। ऐसे में अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने चहल और धनश्री के तलाक की पुष्टि करते हुए बड़ा आदेश दिया है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांस कोरियोग्राफर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वालीं धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और इंडियन क्रिकेटर युवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम बीते समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लगभग 5 साल पहले इन दोनों ने शादी रचाई थी, जो अब टूटने की कगार पर आ गई है।
खबरों के मुताबिक अब चहल और धनश्री के तलाक की पुष्टि हो गई है, जिसको लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। इसके साथ कोर्ट ने इस पर फाइनल सुनवाई के लिए दिन भी तय किया है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
चहल और धनश्री का होगा तलाक
बीते समय में लगातार तलाक की खबरों को लेकर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि दोनों ने अब तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने इन दोनों के तलाक की पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें- ‘महिलाओं को दोष देना…’ युजवेंद्र चहल संग RJ Mahvash की वायरल फोटोज के बीच धनश्री का आया पहला रिएक्शन
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
मिली जानकारी के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस माधव जामदार ने फैमिली कोर्ट को ये आदेश दिया है कि आगामी आईपीएल शुरू होने से पहले चहल और धनश्री के तलाक के मामले पर 20 मार्च को सुनवाई करके के फैसला ले लें। इस तरह से कल गुरुवार के दिन इन दोनों की शादी को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हालांकि, कुछ दिन पहले ये खबरें भी सामने आई थीं कि धनश्री वर्मा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर चहल के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें वापस आ गई हैं। लेकिन इनमें कितनी सच्चाई थी, इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं मिला। बता दें कि 2020 दिसंबर में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने धूमधाम से शादी रचाई थी, तब किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि 5 साल के बाद इनका रिश्ता टूट जाएगा।
ढाई साल से रह रहे हैं अलग
रिपोर्ट्स के अनुसार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी के 2 साल बाद आपसी मतभेद शुरू हो गए थे और पिछले ढाई साल से ये कपल अलग रहा है। मालूम हो कि इन्होंने अदालत से ये अनुरोध किया था कि हिंदू मैरिज एक्ट 13बी के तहत आपसी सुलह शांति के तहत आवश्यक 6 महीने तक शादी बनाए रखने की समय सीमाओं पर विचार किए बिना तलाक पर फैसला सुनाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।