Dhadak 2 X Review: लोगों को कैसी लगी तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी? आ गया जनता का फरमान
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बॉलीवुड के गलितयारों में इस मूवी की खूब चर्चा चल रही है। आइए जानते हैं कि लोगों ने फिल्म देखने के बाद सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म (Dhadak 2 Film X review) पर कैसी प्रतिक्रिया दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन सिनेमा लवर्स के लिए थोड़ा स्पेशल होता है। 1 अगस्त को सिनेमाघरों में कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों ने दस्तक दी है। इस लिस्ट में धड़क 2 का नाम भी शामलि है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म कई बार पोस्टपोन होने के बाद आज थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म के प्रमोशन में कास्ट ने खूब मेहनत की है। आइए जानते हैं कि मूवी देखने के बाद लोगों ने इसे लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी है।
शाजिया इकबाल की निर्देशित फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म देखने के बाद फैंस और आलोचकों ने मूवी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म से जुड़ी समीक्षाओं और प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है।
धड़क 2 फिल्म कैसी है?
बॉलीवुड के गलियारों में धड़क 2 की चर्चा खूब चल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्लैश सन ऑफ सरदार 2 से हुआ है। अब तक फिल्म को काफी जुबानी तारीफें मिल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह बोल्ड फिल्म है। वहीं कुछ का मानना है कि मूवी युवा पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Review: 'जात-पात, ऊंच-नीच...' मुद्दा प्रासंगिक पर धड़कन कमजोर, सिद्धांत चतुर्वेदी निकले सरप्राइज पैकेज
लोगों को कैसी लगी फिल्म की कहानी?
फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'धड़क 2 बोल्ड और ब्रेव है। कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जतो आपेक दिल को छू लेती हैं। अन्य आपके दिमाग पर वार करती हैं, लेकिन धड़क 2 दोनों काम करती है।'
BOLD..BRAVE...BREATHTAKING – DHADAK 2.
RATING-⭐ ⭐ ⭐ 1/2
Some stories touch your Heart, Others Hit your Mind — #Dhadak2 does both...Caste isn't absent in cities, it just hides behind a moral mask -and this film rips that mask off with brutal honesty...#Dhadak2 #dharmamovies pic.twitter.com/ESk2CwGqER
एक अन्य ने फिल्म देखने के बाद लिखा, आमतौर पर सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में दो गुण होने चाहिए। कहानी कहने में साहस और ईमानदारी दिखाना। जब बात धड़क2 की करते हैं, तो इसमें ये दोनों खूबियां हैं। फिल्म का संवाद, अभिनय और प्रतिशोध के खिलाफ गुस्सा सब कुछ कहानी को बताने के लिए जरूरी लगता है।
A film around social issues should have two qualities, ie, bravery in story telling & honesty in performances! #Dhadak2 has both brimming to the T 💙
Everything lands! The performances, the dialogues, the emotional depth, the anger against retaliation & the messaging! ⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/Rol2qfPimX
— Amar Singh Rathore (@amarsr_1990) July 31, 2025
एक अन्य आलोचक ने प्रतिक्रिया में कहा, सिद्धांत का काम लाजवाब है। धड़क 1 से फिल्म की तुलना करना लाजमी है। अगर आप इस फिल्म को देखने के खिलाफ में है, तो सिद्धांत के काम के लिए इसे जरूर देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।