Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Devil Movie X Review: फैंस ने दर्शन की फिल्म को बताया मसाला एंटरटेनर, दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 03:34 PM (IST)

    कन्नड़ अभिनेता दर्शन इस समय रेणुकास्वामी हत्याकांड के मामले में जेल में हैं। उनकी फिल्म 'द डेविल' 11 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई है। प्रशंसक ...और पढ़ें

    Hero Image

    दर्शन की फिल्म डेविल सिनेमाघरों में रिलीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेता दर्शन रेणुकास्वामी हत्याकांड के सिलसिले में फिलहाल जेल में हैं। लेकिन उनकी फिल्म 'द डेविल' आज यानी 11 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उनके प्रशंसक इसे देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। कई दर्शकों ने फिल्म देख ली है और वे ट्विटर पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     फैंस ने पहले हाफ को बताया शानदार

    एक यूजर ने ट्वीट किया, "#द डेविल - 3/5। @दासदर्शन का अभिनय टॉप पर था। स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी जबरदस्त थी। एक्ट्रेस ने भी अच्छा काम किया। पहला हाफ शानदार था। दूसरा हाफ और बेहतर हो सकता था।"

    यह भी पढ़ें- Super Good Subramani का हुआ निधन, इस गंभीर बिमारी ने बना लिया था शरीर में घर


     

    एक अन्य X यूजर ने लिखा, "दासदर्शन की एक और धमाकेदार फिल्म, और वो भी कॉमर्शियल फिल्मों के शौकीनों के लिए। उनकी एक्टिंगक्लाइमेक्स का वोसीन, #प्रकाशवीर का ट्रेडमार्क था। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देखें #TheDevilReview #DBoss। चाहे कुछ भी हो जाए, यह फैनडम एकजुट रहेगा। कोई भी प्रोपागैंडा इसे तोड़ नहीं सकता।

     

    हालांकि कुछ नेटिजन्स ने इस पर मिक्सड रिव्यू दिए। वो पहले हाफ को अच्छा और दूसरे को खराब बता रहे हैं। एक और यूजर ने पहले हाफ़ को “ठीक-ठाक” कहा. यह देखते हुए कि कुछ ट्विस्ट ने एंगेजमेंट बनाए रखने में मदद की. उन्होंने दर्शन के परफॉर्मेंस को भी प्रभावशाली बताया."शब्दों की जरूरत नहीं है, विज़ुअल ही जवाब है! DBOSS का यही मतलब है। हर फ्रेम आग है। प्रकाश वीर द्वारा डायरेक्टेड, द डेविल में दर्शन के अलावा रचनाराय, तुलसी, अच्युत कुमार, महेश मांजरेकर, शोभराज और गिल्ली नाटा हैं

    यह भी पढ़ें- चलते शो में स्टेज पर बेहोश हुए फेमस साउथ एक्टर, फौरन पहुंचाया गया अस्पताल