Dev Anand के ब्लैक कोट ने ले ली थी एक लड़की की जान? 'काला पानी' फिल्म से जुड़ा है किस्सा
Dev Anand हिंदी सिनेमा के वो कलाकार थे जिनकी निजी जिंदगी और फिल्म लाइफ को लेकर एक से एक किस्से मौजूद हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ा काले कोट वाला पॉपुलर किस्सा याद दिला रहे हैं जब एक लड़की की जान चली गई थी। पूरा मामला इस लेख में डिटेल्स में पढ़ें-

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म जगत में देव आनंद (Dev Anand) का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाता है। एक दिग्गज और हैंडसम अभिनेता के तौर पर वह आज भी फैंस के दिलों में राज करते हैं। अपने एक्टिंग करियर में गाइड और जॉनी मेरा नाम जैसी कई ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाला देव साहब के नाम के साथ काले कोट वाला किस्सा (Dev Anand Black Coat) भी पॉपुलर है।
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि कोर्ट ने उन्हें काला कोट पहनने से मना कर दिया गया था। लेकिन इसके पीछे की असली सच्चाई क्या है वो आज आपको इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
एक लड़की ने दे थी जान
काला पानी (Kala Pani) 1958 में रिलीज हुई थी। बतौर अभिनेता देव आनंद के लिए करियर के लिए ये मूवी मील का पत्थर साबित हुई। 1950 के दशक की सबसे सफल मूवीज में इसका नाम शुमार रहा। देव साहब के अलावा इस मूवी एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) और नालिनी जयवंत ने अहम भूमिका को अदा किया था।
ये भी पढ़ें- Throwback Thursday: इस एक्ट्रेस के लिए Dev Anand ने जोखिम में डाल दी थी जान, झील में लगाई थी छलांग
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
अपनी कामयाबी के अलावा ये फिल्म एक लड़की की मौत को लेकर भी चर्चा में रही थी। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार जब काला पानी को रिलीज किया गया था तो प्रमोशन के दौरान देव आनंद ने एक ब्लैक कोट पहन रखा था। जिसकी एक झलक देखने के लिए उनकी लेडी फैन क्रेजी हो गई।
फोटो क्रेडिट- IMDB
आलम ये हुआ कि जिस बिल्डिंग से वह देव आनंद को निहार रही थी, वहां से उसका पैर फिसल गया और वह मर गई। तब से कहा जाने लगा की देव के काले कोट की वजह से उस महिला की जान चली गई है। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि कोर्ट ने पब्लिक प्लेस में ब्लैक कोट पहनने पर बैन लगा दिया। इसकी पूरी सच्चाई आइए जानते हैं।
क्या थी पहली सच्चाई?
देव आनंद के काले कोट पहनने पर रोक वाली बात महज एक अफवाह थी। जिसका खंडन उन्होंने अपनी ऑटो बायोग्राफी रोमांसिग विद लाइफ (Romancing With Life) में किया था। उन्होंने बताया था कि कोर्ट ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था कि मैं ब्लैक कोट पहनकर बाहर न निकलूं। हालांकि, इसमें कोई दोहराए नहीं कि मेरे कई क्रेजी फैंस थे।
इस तरह से देव आनंद के नाम के साथ जुडे़े काले कोट के किस्से की असलियत का पूरा सार हमने आप तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- Box Office: 1970 में बॉक्स ऑफिस पर रहा था इन 5 मूवीज का कब्जा, IMDB रेटिंग में भी मारी थी बाजी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।