Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dev Anand 100th Birth Anniversary: इस हॉलीवुड एक्टर से प्रेरित होकर देव आनंद लाए थे स्कार्फ का ट्रेंड

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 06:15 PM (IST)

    Dev Anand 100th Birth Anniversary कल यानी 26 सितंबर को बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद की 100वीं जयंती है। देव आनंद ने एक लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है। दिग्गज एक्टर की एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल को भी लोग याद करते हैं। ऐसे में देव आनंद को बॉलीवुड का पहला स्टाइल आइकॉन कहना गलत नहीं होगा।

    Hero Image
    Dev Anand 100th Birth Anniversary 2023 Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। Birth Anniversary Of Dev Anand: हिंदी सिनेमा में अगर किसी एक शख्स के लिए स्टाइल आइकॉन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, तो वह थे देव आनंद। खास अंदाज में बोलना, झुक कर लहराते हुए चलना, लंबी कॉलर, गले में स्कार्फ और सिर पर कैप कुछ इस तरह का अंदाज रखते थे सदाबहार एक्टर देव आनंद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज अभिनेता देव आनंद ने एक लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है। आज भी लोग एक्टर को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल की वजह से याद करते हैं। एक समय था, जब लोग उनके इस स्टाइल को कॉपी किया करते थे। 1950 और 1960 के दशक में स्टाइल आइकॉन देव आनंद ने स्कार्फ, मफलर, जैकेट और अपने सिग्नेचर पफ के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बना दिया था। इस बार देव आनंद की 100वीं जयंती पर हम उनके स्टाइल के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें: Dev Anand Birth Anniversary 2023: एक्टिंग के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल थे देव आनंद, जानिए एजुकेशन डिटेल्स

    हेयरस्टाइल को पसंद करते थे लोग

    देव आनंद को बॉलीवुड का पहला स्टाइल आइकॉन कहा जाता है। कई स्टार्स को उनका लुक पसंद था, तो कुछ ने अपनी फिल्मों में उनके लुक को कॉपी किया। देव साहब का सिर्फ स्टाइल ही नहीं बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी लोग काफी पसंद करते थे। यहां तक की कई लड़कों ने तो अपने बालों का स्टाइल भी उन्हीं के जैसा बना लिया था।

    स्वेटर और गले में मफलर को भी बनाया ट्रेंड

    इसी के साथ ही उनकी टोपी भी लोगों के बीच काफी फेमस थी। फिल्म 'ज्वैल थीफ' में उनकी पहनी गई अलग स्टाइल वाली टोपी ने भी एक अलग ट्रेंड सेट किया था। इसके साथ-साथ रंगीन स्वेटर और गले में मफलर भी उन्हीं का बनाया हुआ ट्रेंड था। 'इंडिया टुडे' की एक खबर के अनुसार, उन्होंने अपने आदर्श अमेरिकन एक्टर Gregory Peck से प्रेरित होकर इस मफलर और स्कार्फ वाले फैशन को अपनाया था।

    यह भी पढ़ें: Dev Anand 100th Birth Anniversary: सिनेमाघरों में देव आनंद की फिल्मों का मेला, 30 शहरों में होगी स्क्रीनिंग

    26 सितंबर को देव साहब की 100वीं जयंती

    हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्म 26 सितंबर, 1923 को शकरगढ़, पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था। बॉलीवुड से लेकर आमजन तक हर कोई इस बार लीजेंडरी एक्टर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस बार उनके 100वें जन्मदिवस पर 23 और 24 सितंबर को दो दिन का एक फिल्म महोत्सव का आयोजन भी किया गया था। इस फिल्म महोत्सव में देव आनंद की चार फिल्में 'सीआईडी', 'गाइड', 'ज्वेल थीफ' और 'जॉनी मेरा नाम' पूरे भारत के 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में लगाई गई थीं।