Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली की पद्मवत के बाद भंसाली की इस फिल्म में नहीं होंगी दीपिका

    दीपिका फिल्म में रहीमा खान का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो कि सपना दीदी के नाम से जानी जाती हैं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 25 Jan 2018 11:48 AM (IST)
    संजय लीला भंसाली की पद्मवत के बाद भंसाली की इस फिल्म में नहीं होंगी दीपिका

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पिछले लंबे समय से यह खबरें आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म जो कि साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनने वाली है, इस फिल्म में दीपिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाने जा रही हैं।इस फिल्म का निर्देशन जसमीत रीन करने वाली हैं। ख़बर थी कि दीपिका फिल्म का हिस्सा होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन खुद दीपिका ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि नहीं वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। दीपिका ने एक बातचीत में यह बात स्वीकार ली है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। वह फिलहाल अभी केवल विशाल भारद्वाज की फिल्म जिसका निर्माण हनी तेहरान कर रहे हैं, उसी फिल्म को साइन किया है। फिल्म का नाम सपना दीदी बताया जा रहा था, लेकिन बाद में नाम के कॉपी राईट को लेकर हुए विवाद के कारण अब तक फिल्म के नाम की आधिरकारिक घोषणा नहीं की गयी है। 

    यह भी पढ़ें: पद्मावती मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, ‘सती प्रथा’ रोकने के लिए याचिका

    फिल्म की कहानी मुंबई की माफिया क्वींस पर आधारित होगी। दीपिका फिल्म में रहीमा खान का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जो कि सपना दीदी के नाम से जानी जाती हैं।