Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Photos: बच्चे के साथ Deepika Padukone की तस्वीरें वायरल, गोद में लेकर बेबी को लाड-प्यार करती आईं नजर

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 10:41 AM (IST)

    Deepika Padukone और Ranveer Singh पहली बार माता-पिता बन चुके हैं। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें कपल एक बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है। दीपिका बच्चे को गोद में लेकर उस पर लाड-प्यार करती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    बेबी के साथ दीपिका पादुकोण की फोटोज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन की ग्लैमरस क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब मां बन गई हैं। 8 सितंबर को एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बेटी के जन्म की गुडन्यूज शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस और सेलिब्रिटीज दीपिका और रणवीर सिंह को माता-पिता बनने की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। इस बीच कपल का बच्चे के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    वायरल हुई दीपिका की फोटोज

    दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के माता-पिता बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी कुछ थ्रोबैक फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक बच्चे के साथ नजर आ रहा है। फोटोज में दीपिका एक बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए हैं। एक तस्वीर में उन्होंने बेबी को सीने से लगाया हुआ है और एक में वह उसके साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- हैशटैग ट्रेंड से अलग हटकर फैंस चाहते हैं Deepika-Ranveer ये रखें अपनी बेटी का नाम, गणपति से है गहरा कनेक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    यही नहीं, रणवीर सिंह भी बेबी के साथ मस्ती कर रहे हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर की ये थ्रोबैक फोटोज कुछ साल पहले की हैं। दोनों एक फंक्शन में इस नन्हे-मुन्ने से मिले थे। ब्लैक कलर की ड्रेस में दीपिका गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं, रणवीर ब्लैक टक्सीडो में दिख रहे हैं।

    बेटी के माता-पिता बने दीपिका और दीपिका

    दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में एक-दूसरे से शादी की थी। रणवीर की हमेशा से एक बेटी की चाहत थी और उनकी ये ख्वाहिश 8 सितंबर को पूरी हो गई। अभिनेता एक प्यारी बेटी के पिता बन गए हैं। 7 सितंबर को दीपिका डिलीवरी के लिए एडमिट हो गई थीं और रविवार को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। अभी तक बच्चे की फोटो या नाम रिवील नहीं किया गया है। कल एक पोस्ट के जरिए रणवीर ने पिता बनने की अनाउंसमेंट की। आलिया भट्ट से अनुष्का शर्मा तक ने बच्चे पर प्यार लुटाया था।

    यह भी पढ़ें- Deepika Padukone Baby: बेटी के जन्म के कुछ घंटों बाद रणवीर सिंह ने किया पहला पोस्ट, आलिया भट्ट ने यूं किया रिएक्ट