पद्मावत की कामयाबी से गदगद दीपिका पादुकोण, इस अंदाज़ में बहन संग आईं नज़र, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि 'पद्मावत' के स्क्रीनिंग के मौके पर रणवीर और दीपिका एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं!
मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों बहुत खुश हैं। कोई उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेज रहा है, तो कोई उन्हें प्यार भरे लेटर्स भेज रहा है! दरअसल, बहुत लंबे इंतज़ार के बाद उनकी फ़िल्म 'पद्मावत' रिलीज़ हुई है और दर्शकों के बीच इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साह भी है! दर्शकों के इस फीडबैक से दीपिका गदगद हैं और लगातार सोशल मीडिया पर सभी का शुक्रिया अदा कर रही हैं।
बहरहाल, अब से कुछ देर पहले दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गयीं। आप दीपिका की मुस्कराहट देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि दीपिका कितनी खुश हैं! खुश हो भी क्यों नहीं फ़िल्म ने इंडिया में सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई जो कर ली है।
यह भी पढ़ें: पद्मावत ने अमेरिका में रचा इतिहास, भारत में कमाई 100 करोड़ से इतनी अधिक
बहरहाल, एयरपोर्ट पर दीपिका अकेली नहीं थीं। उनके साथ उनकी छोटी बहन अनीशा पादुकोण भी मौजूद थीं। आप देख सकते हैं दोनों बहनें काफी खुश नज़र आ रही हैं।
तस्वीरों को देखें तो दोनों बहनों ने लगभग एक जैसा ही ऑउटफिट पहना हुआ है। दीपिका के हाथ में एक फ़ाइल जैसी चीज दिख रही है, हो सकता है दीपिका किसी नयी फ़िल्म के लिए स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हो?
यह भी पढ़ें: 'सुई धागा' में बिजी अनुष्का शर्मा, हीरो वरुण धवन कुछ इस अंदाज़ में आये नज़र, देखें तस्वीरें
बताते चले कि हाल ही में अपना 32 वां जन्मदिन मनाने वाली दीपिका रणवीर सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी ख़बरों में रहती हैं। गौरतलब है कि 'पद्मावत' के स्क्रीनिंग के मौके पर रणवीर और दीपिका एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।