Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सुई धागा' में बिजी अनुष्का शर्मा, हीरो वरुण धवन कुछ इस अंदाज़ में आये नज़र, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 06:12 AM (IST)

    ज़ाहिर है इस तरह के किरदार में अनुष्का शर्मा को देखना बेहद दिलचस्प होगा।

    'सुई धागा' में बिजी अनुष्का शर्मा, हीरो वरुण धवन कुछ इस अंदाज़ में आये नज़र, देखें तस्वीरें

    मुंबई। हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद काम से कुछ दिनों की ब्रेक लेकर अनुष्का फिर से पूरे जतन से काम में जुट गयी हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म 'सुई धागा' से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अनुष्का शर्मा आज बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। अनुष्का शर्मा फिलहाल शाह रुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म 'ज़ीरो' के अलावा 'परी' और अब 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं। 'सुई धागा' से यह पहली तस्वीर आप यहां देख सकते हैं। इस तस्वीर के साथ अनुष्का लिखती हैं- 'कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी - सुई धागा'। इस फोटो में अनुष्का का लुक अगर देखें तो वो काफी सीरियस और फोकस्ड नज़र आ रही हैं! तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे वो कुछ कढ़ाई का काम कर रही हैं! ज़ाहिर है इस तरह के किरदार में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प होगा। 

    यह भी पढ़ें: बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया इस वजह से हैं चर्चा में, इन तस्वीरों संग जानें उनका पूरा सफ़र

     

    कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी - सुई धागा @suidhaagafilm | @yrf | #SuiDhaaga | @varundvn

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया होंगे। शरत इससे पहले 'दम लगा कर हईशा' जैसी बहुचर्चित फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। ख़बर है कि यह फ़िल्म फरवरी से पूरे फ्लो में शूट होनी शुरू हो जायेगी और इस साल के अक्टूबर तक यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है। बता दें कि इस फ़िल्म में अनुष्का शर्मा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। वरुण आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में स्पॉट किये गए हैं! 

    'जुड़वां2' की कामयाबी के बाद 'सुई धागा' वरुण धवन के कैरियर के लिए भी एक स्पेशल फ़िल्म होगी। आप देख सकते हैं एयरपोर्ट पर वरुण के साथ उनके फैंस ने सेल्फी भी ली! 

    यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों को देखकर सैफ़-करीना के लाडले तैमूर पर आ जाएगा आपका दिल

    बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का शर्मा और वरुण धवन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है!