Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरा काम जोकर: दीपिका के दिल की बात जुबां पर आई, Video देखिये

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Dec 2017 03:22 PM (IST)

    दीपिका की हंसी बे-लगाम होती जाती है। बाद में दीपिका की जुबां से एक शब्द निकल ही पड़ता है - ' सच अ क्लाउन।' ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेरा काम जोकर: दीपिका के दिल की बात जुबां पर आई, Video देखिये

    मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भले ही अपने रिश्ते को कोई नाम दे कर उसे सार्वजानिक न किया हो लेकिन दोनों के बीच की दोस्ती सबको पता है। रह रह कर जब भी इनके बीच किसी खटास की ख़बर आती है तो दोनों पब्लिकली साथ आ कर अटकलों पर लगाम लगा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम-लीला और बाजीराव मस्तानी के बाद रणवीर और दीपिका ने पद्मावती में साथ काम किया है लेकिन दोनों के फिल्म में कोई सीन नहीं हैं। पर बात जब असल ज़िंदगी की हो तो रणवीर और दीपिका के बीच कई सारे सीन्स हैं और उनमें से एक का ख़ुलासा हाल ही में तेज़ी से देखे जा रहे एक वीडियो से हो गया है। दरअसल ये वीडियो एक अवार्ड शो का है जो सोशल मीडिया के जरिये वायरल हुआ है। इस वीडियो क्लिप में दीपिका को स्टेज पर एक फुटेज दिखाया जा रहा है। इस क्लिप में रणवीर सिंह अकेले ' एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा..' गाना गा रहे हैं। दीपिका इस वीडियो को देखते ही हंस पड़ती है। खिलखिलाहट बढ़ती जाती है। इमोशंस काबू में नहीं रहते थे तो सोफे पर पड़ा तकिया चेहरे और हंसी को छिपाने की नाकामयाब कोशिश के लिए आगे भी आता है लेकिन फिर भी दीपिका की हंसी बे-लगाम होती जाती है। बाद में दीपिका की जुबां से एक शब्द निकल ही पड़ता है - ' सच अ क्लाउन। (जोकर कहीं का) । इस वीडियो में रणवीर सिंह ने भी दिल की बात कही है।

     

    Update: 🎥 Ranveer Singh's special message for Deepika Padukone on #LuxGoldenDivas 'Your like a glowing ray of light, you bring light into my life ' ❤️ Tfs @ranveersinghtbt 😘

    A post shared by RanveeriansWorldwide (@ranveeriansfc) on

    यह भी पढ़ें:बाहुबली 'यहां' खा गई मात, ख़बर पढ़ कर भी यकीन करना मुश्किल होगा

    रणवीर कहते हैं - जैसे मंदिर में हो एक जलता दीया की तरह, दीपिका भी उनकी ज़िंदगी में उजाला बन कर आई। वो दुआ करते हैं कि दीपिका की ज़िंदगी में हमेशा उजाला रहे। दीपिका जैसा दुनिया में कोई नहीं है। रणबीर कपूर से 'ख़ास दोस्ती' टूटने के बाद दीपिका की लाइफ़ में रणवीर सिंह आये और दोनों ने कई मौकों पर अपने रिश्तों को लेकर बात की है। ये भी कहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए 'स्पेशल पर्सन ' हैं।