Deepika Padukone ने ट्रोल होने के बाद आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ‘राॅकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिख रही हैं। ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Deepika Padukone On Alia Bhatt Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में मेट गाला 2023 में अपना डेब्यू किया था। मेट गाला में डेब्यू को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड थीं। मेट गाला के दौरान आलिया ने रेड कार्पेट पर पर्ल एम्बेलिश्ड गाउन पहन कर खूब सुर्खियां बटोरी। मेट गाला में उनका लुक बस देखने लायक था।
मेट गाला से एक्ट्रेस के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट से पहले एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया। ऐसे में दीपिका पादुकोण के कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा।
ट्रोलिंग के बीच आलिया के वीडियो पर दीपिका ने किया कमेंट
आलिया भट्ट ने मेट गाला के रेड कार्पेट से पहले का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। बता दें कि आलिया ने मेट गाला में डेब्यू करने से कुछ घंटे पहले दीपिका ने ऑस्कर से पुरानी तस्वीरें शेयर की थी, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। ऐसे में ट्रोलिंग और आलोचनाओं के बीच दीपिका पादुकोण ने आलिया पर जमकर प्यार बरसाया। दीपिका ने आलिया के बीटीएस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुमने ये कर दिया!‘ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
आलिया का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ‘राॅकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिख रही हैं। ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया ‘जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। आलिया इस साल गैल गैडोट और जेमी डोर्नन स्टारर ‘हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ हॉलीवुड में भी शुरुआत करेंगी। वहीं दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘फाइटर' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ एक्टर ऋतिक रोशन दिखेंगे। इसके अलावा दीपिका के पास प्रभास स्टारर 'प्रोजेक्ट के' भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।