Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhapaak Song: टाइटल ट्रैक रिलीज़ करने के दौरान लक्ष्मी को गले लगाकर रोने लगीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 03:32 PM (IST)

    Deepika Padukone की मोस्ट अवेटेडेट फिल्म छपाक का टाइटल ट्रैक छपाक आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म से दीपिका कितना जुड़ चुकी हैं ये बात आज फिर साबित ...और पढ़ें

    Chhapaak Song: टाइटल ट्रैक रिलीज़ करने के दौरान लक्ष्मी को गले लगाकर रोने लगीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेडेट फिल्म 'छपाक' का टाइटल ट्रैक 'छपाक' आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म से दीपिका कितना जुड़ चुकी हैं ये बात आज फिर साबित हो गई। यूं तो हर एक्टर और एक्ट्रेस के लिए उनकी हर फिल्म खास होती है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो एक्टर्स के लिए फिल्म से बढ़कर हो जाती हैं। ऐसी फिल्म जो समाज में एक मैसेज दे जाती हैं, और ऐसी ही एक फिल्म है दीपिका की 'छपाक'। इस फिल्म के दीपिका को इतना लगाव है  कि अक्सर इसके बारे में बात करते हुए वो इमोशनल हो जाती हैं।

    ट्रेलर रिलीज के दौरान दीपिका मीडिया के सामने बहुत रोई थीं, और आज सॉन्ग रिलीज़ के दौरान भी दीपिका इमोशनल हो गईं और उन्होंने असली एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को गले लगा लिया। दरअसल, आज फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज़ करने के दौरान मेघना गुलज़ार, दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के साथ लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद थीं। इस दौरान दीपिका और लक्ष्मी ने फिल्म के बारे में बात की। तो वहीं गाने के म्यूजिक डायरेक्टर शंकर एहसान लॉय ने गाना गुनगुनाया। शंकर का गाना सुनकर दीपिका भी इमोशनल हो गईं और उन्होंंने लगातार लक्ष्मी को गले लगाए रखा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Heartfelt song by #shankarmahadevan which will make all of us emotional. #deepikapadukone #laxmiagarwal #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Grand entry of @thelaxmiagarwal today with some cool Hanz Zimmer kinda music along with #deepikapadukone and #meghnagulzar #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #laxmiagarwal #deepikapadukone and #meghnagulzar today for their film song launch #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    आप भी हो जाएंगे भावुक :

    ये गाना आपको भी इमोशनल कर देगा...गुलज़ार साहब ने इस गाने में इतने डीप अल्फाज़ दिए हैं जिन्हें सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। गाने के बोले हैं 'कोई चेहरा मिटा के और आंख से हटा के चंद छींटे उड़ा के जो गया... छपाक से पहचान ले गया'। गाने को आवाज़ दी है अरिजीत सिंह ने और म्यूजिक दिया है शंकर एहसान लॉय ने।

    पहले भी इमोशनल हो चुकी हैं दीपिका :

    दीपिका ट्रेलर रिलीज के दौरान भी इमोशनल हो चुकी हैं। उस वक्त तो दीपिका इतनी ज्यादा भावुक हो गई थीं कि वो कुछ बोल ही नहीं पाई थीं। दीपिका का भावुक होना लाज़मी भी है क्योंकि इस फिल्म में  वो एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसके चेहरे पर तेज़ाब फेंका गया, जिसका चेहरा खराब कर उसकी जिंदगी बिगाड़ने क कोशिश की गई, लेकिन वो न्याय के लिए लड़ी। और इसी न्याय की लड़ाई को दीपिका इस फिल्म में दिखाएंगी। ये फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #DeepikaPadukone gets emotional during #chhapaak trailer launch in #mumbai today #video #paparazzi #instadaily #manavmanglani

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on