Deepika Padukone की इस आदत से परेशान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- प्लीज ये करना अब बंद कर दो
Deepika Padukone ने बीते दिनों पति Ranveer Singh के साथ राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड किया था। इस दौरान Fighter एक्ट्रेस ने स्टेज पर पति रणवीर संग बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस दी। दीपिका इस फंक्शन में कई अलग-अलग खूबसूरत अटायर में नजर आईं। एक्ट्रेस के वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक तो यूजर्स को पसंद आए लेकिन उनकी एक आदत से यूजर्स परेशान हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। बीते महीने 29 फरवरी 2024 को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये घोषणा की थी कि वो और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करने वाले हैं।
इस अनाउंसमेंट के बाद से लगातार 'छपाक' एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट कर रही हैं। हालांकि, इस बीच ही अब उनकी एक आदत से कुछ यूजर्स काफी परेशान हो चुके हैं। क्या है दीपिका की वो आदत, जिससे अब यूजर्स को हो रही है उलझन, चलिए जानते हैं।
दीपिका पादुकोण की ये आदत नहीं आ रही यूजर्स को रास
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड किया था। इस दौरान दीपिका ने अपने वेस्टर्न लुक से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक से फैंस का दिल जीता।
पहले दिन के फंक्शन में फाइटर एक्ट्रेस ने जहां ब्लैक रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी, तो वहीं दूसरे दिन जब सेलेब्स की परफॉर्मेंस हुई थी, तो उस दौरान दीपिका ने क्रीम रंग का बेहद ही खूबसूरत लहंगा-चोली पहना। इसके अलावा पीकू एक्ट्रेस ने तीसरे दिन लाल रंग की वर्क की हुई साड़ी पहनी।
इन सभी लुक्स की फोटोज को दीपिका ने यूजर्स के साथ शेयर किया। उनके ये सभी अटायर तो यूजर्स को काफी पसंद आए, लेकिन उनके पोज देखकर कुछ लोगों का माथा ठनक गया और उन्होंने एक्ट्रेस से शिकायत की।
दीपिका के पोज नहीं आए यूजर्स को पसंद
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की न्यूज जब से सामने आई है। एक्ट्रेस ने लगभग सभी फोटोज में साइड पोज दिए हुए हैं। उनकी एक भी फ्रंट फोटो नहीं है। यही बात यूजर्स को रास नहीं आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या अब ये अपना पोज कभी चेंज नहीं करेंगी, अब यही हम लोग जानना चाहते हैं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "अब सब जानते हैं कि आप प्रेग्नेंट हो। अब आपके एक ही बैक पोज देखकर हम बोर हो रहे हैं"। अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है अब आप पलट सकते हो, कोई नहीं फिर भी खूबसूरत ही हो आप"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।